ETV Bharat / state

केदारनाथ नेशनल हाईवे पर बाइक हादसे में एक व्यक्ति की मौत, दवा कंपनी में करता था एमआर का काम

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 10, 2023, 11:11 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Kedarnath National Highway केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बाइक सवार हादसे का शिकार हो गया, घटना में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक दवा कंपनी में एमआर का काम करता था. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

रुद्रप्रयाग: नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के सिल्ली मोहल्ले के पास केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बाइक सवार हादसे का शिकार हो गया है. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. रात होने से किसी को हादसे का पता नहीं चल पाया. सुबह जब किसी ने नदी में मोटरसाइकिल देखी तो पुलिस को सूचना दी.जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने शव को निकालकर पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए रुद्रप्रयाग भेज दिया है. मृतक की पहचान नवीन वशिष्ठ (45) पुत्र शिव प्रसाद वशिष्ठ साल निवासी मयकोटी, रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है. जानकारी के नवीन दवा कंपनी में एमआर का काम करता था और काम से लौट रहा था. अंधेरा होने की वजह से वह अपने रिश्तेदार के घर सिल्ली आ रहा था तभी अचानक सिल्ली के समीप टूटी सड़क पर बेरिकेट न होने से दुर्घटना का शिकार हो गए.
पढ़ें-उत्तराखंड में सड़क हादसों में 20 घंटे के भीतर 14 लोगों की गई जान, कहीं टुकड़ों में मिले शव

बताया जा रहा है टूटी सड़क से नदी किनारे पत्थरों पर सिर टकराने से उसे गहरी चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. देर रात तक घर न लौटने पर परिजन उनकी तलाश करते रहे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. वहीं दुर्घटना के दौरान मोबाइल टूट जाने से उनसे संपर्क नहीं हो पाया. बता दें कि पूर्व में मंदाकिनी नदी के कटाव से आधी सड़क बह जाने से इस स्थान पर डेंजर जोन बना हुआ है. लेकिन एनएच इसकी सुध नहीं ले रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.