ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: लगातार दूसरी बार CM धामी का केदारनाथ धाम दौरा स्थगित, ये है वजह

author img

By

Published : Jul 30, 2021, 10:38 AM IST

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह मुख्य सचिव एसएस संधु के साथ देहरादून से हेलीकॉप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना होने वाले थे लेकिन अचानक मौसम खराब होने से उनका दौरा स्थगित हो गया है.

CM Kedarnath tour postponed
CM Kedarnath tour postponed

रुद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का केदारनाथ धाम का दौरा एक बार फिर स्थगित हो गया है. मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी पहली बार केदारनाथ धाम पहुंचने वाले थे. साथ ही केदारनाथ में पुननिर्माण कार्यों का जायजा भी लेना था, लेकिन इस बार भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दौरा स्थगित हो गया.

कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह मुख्य सचिव एसएस संधू के साथ देहरादून से हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ के लिए रवाना होना था. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दौरे को देखते हुए केदारनाथ धाम और रुद्रप्रयाग में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

बता दें, इससे पहले भी सीएम पुष्कर सिंह धामी का केदारनाथ दौरा का कार्यक्रम था, लेकिन मौमस खराब होने के कारण बीते हफ्ते मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द हो गया था. देहरादून से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर से लैडिंग न होने के कारण केदारनाथ लैंड होने से पहले ही वापस लौटना पड़ा. सीएम धामी के साथ मुख्य सचिव एसएस संधू, अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार भी साथ में थे.

पढ़ें- एडमिशन-एग्जाम SCAM: श्रीदेव सुमन विवि का छात्रों के हित में फैसला, घोषित करेगा रिजल्ट

प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पुनर्निर्माण को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी खासा संजीदा हैं. इसलिये वो खुद मौके पर जाकर कार्यों का जायजा व काम में जुटे लोगों से चर्चा करना चाहते थे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अभी सत्ता संभाले हुए एक माह का भी समय नहीं बीता है लेकिन वो लगातार पहाड़ के दौरे कर व्यवस्थायें बेहतर बनाने के लिए जनहित के कार्यों को तवज्जो दे रहे हैं. फिलहाल, मुख्यमंत्री का आज का केदारनाथ दौरा एक बार फिर स्थगित हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.