ETV Bharat / state

केदारनाथ धाम में बढ़ा सॉलिड वेस्ट, ईको सिस्टम बचाने के लिए चलाया गया स्वच्छता अभियान

author img

By

Published : May 19, 2022, 4:54 PM IST

स्वच्छ भारत मिशन की टीम और स्वयं सेवी संस्थाओं ने मिलकर केदारनाथ धाम में वृहद स्वच्छता अभियान मिलकर चलाया गया. इस अभियान में डीएम मयूर दीक्षित ने भी हिस्सा लिया.

Cleanliness campaign in Kedarnath Dham
केदारनाथ में सफाई अभियान

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में बेहतर सफाई व्यवस्था और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में सुलभ संस्था एवं स्वजल के संयुक्त तत्वावधान में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया. डीएम मयूर दीक्षित ने भी स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि धाम में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, इससे यहां वेस्ट मटेरियल होना भी स्वाभाविक है. इसी को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ भारत मिशन की टीम व स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया.

उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में चलाए गए इस स्वच्छता अभियान में यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी प्रतिभाग किया. डीएम ने कहा कि स्वच्छता अभियान के दौरान सड़क किनारे, ट्रैक रूट व गलियों आदि में कूड़े को एकत्रित करते हुए उसका सुनियोजित तरीके से निस्तारित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भविष्य में केदारनाथ नगर पंचायत व मंदिर परिसर सहित आस-पास के ट्रैक रूट पर स्वच्छता अभियान निरंतर संचालित किया जाएगा. साथ ही वेस्ट मटेरियल के निस्तारण के लिए बेहतर प्रयास किए जाएंगे.

पर्यावरण संरक्षण को लेकर केदारनाथ में चलाया गया स्वच्छता अभियान
पढ़ें- हेमकुंड साहिब के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना, शबद कीर्तन में शामिल हुए सीएम धामी-राज्यपाल

सुलभ संस्था के इंचार्ज धनंजय पाठक ने बताया कि केदारनाथ धाम में सुलभ इंटरनेशनल, स्वजल, नगर पंचायत एवं स्थानीय समुदाय के संयुक्त सहयोग से वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें 105 लोगों ने सफाई अभियान में प्रतिभाग किया. सफाई अभियान मंदिर प्रांगण से लेकर शंकराचार्य समाधि प्रवचन हॉल, भैरोनाथ तथा विभिन्न स्थलों पर स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई की गई, जिससे लगभग एक क्विंटल कूड़ा एकट्ठा किया, जिसका निस्तारण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.