मौसम विभाग के अलर्ट के बाद कई जिलों में बंद स्कूल, रोकी जा सकती है केदारनाथ यात्रा

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 7:59 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 10:39 PM IST

Schools closed in the districts after the alert of the Meteorological Department

मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी जनपद के आंगनबाड़ी केन्द्र और 12 तक के सभी विद्यालयों को बंद करने के आदेश दिये गये हैं. इसके साथ ही बारिश अधिक होने पर केदारनाथ यात्रा को भी रोका जा सकता है. एहतियातन यात्रा मार्ग पर सुरक्षा जवानों को भी अलर्ट पर रखा गया है.

रुद्रप्रयाग/नैनीताल: पहाड़ों में मौसम विभाग ने दो दिनों तक बारिश का हाई अलर्ट (Meteorological Department issued rain alert) जारी किया है. मौसम विभाग के हाई अलर्ट के बाद रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी जनपद जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र और एक से 12 तक के विद्यालय दो दिनों तक बंद (Rudraprayag schools closed after alert) किया गया है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच भी साबित हो रही है.

जनपद के अधिकांश हिस्सों सहित विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में भी बारिश (rain in kedarnath dham) हो रही है. बारिश में केदारनाथ पहुंचने वाले यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश लगातार होती रही तो सुरक्षा के लिहाज से यात्रा को रोका भी जा सकता है. यात्रियों की सुरक्षा के लिये धाम सहित पैदल मार्ग पर एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं.

मौसम विभाग का अलर्ट

पहाड़ों में बारिश का मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. दो दिनों से रुद्रप्रयाग जनपद में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के अलर्ट के बाद प्रशासन ने आज और कल के लिये सभी आंगनबाड़ी केन्द्र और कक्षा एक से 12 तक के विद्यालयों को बंद करने के आदेश जारी किये हैं. इस समय विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा भी गतिमान है. प्रत्येक दिन दस हजार से अधिक यात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं. बारिश होने के बाद केदारनाथ धाम में घना कोहरा लग रहा है. जिसके कारण हेली सेवाओं का संचालन भी प्रभावित हो रहा है.

पढे़ं- पूर्व CM त्रिवेंद्र का जंगली हाथी से हुआ सामना, हरीश रावत बोले- भगवान कंडोलिया की कृपा से बचे

प्रशासन भी यात्रा पर नजर बनाये हुये है. सुरक्षा के लिहाज से केदारनाथ पैदल मार्ग और धाम में पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ के जवान तैनात किये गये हैं. अभी तक 11 लाख 70 हजार से अधिक यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं, जो कि रिकार्ड संख्या है. पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा मौसम विभाग के हाई अलर्ट के बाद सभी थाना और चैकियों के अलावा डीडीआरएफ व एसडीआरएफ के जवानों को अलर्ट किया गया है. इसके अलावा बारिश अत्यधिक होने पर यात्रा को रोका भी जा सकता है.

नैनीताल में भी स्कूल बंद: मौसम विभाग के अलर्ट के बाद नैनीताल जिले में भी गुरुवार सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है. जिसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जिलाधिकारी नैनीताल ने जिले में 16 सितंबर को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने सभी थाना प्रभारियों को सभी आपदा टीमों तथा उपकरणों के साथ अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार संवेदनशील इलाकों में सतर्क दृष्टि रखी जा रही है. स्थानीय लोगों और पहाड़ों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को भी जागरूक कर रही है. आपातकालीन परिस्थिति मैं लोगों से 112 नंबर पर सूचना देने की भी अपील की है. वहीं, चमोली और पौड़ी जिले में भी भारी बारिश को देखते हुए 16 सितंबर को एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं.

Last Updated :Sep 15, 2022, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.