ETV Bharat / state

केदारनाथ के लिए 3 हेली कंपनियां ने शुरू की उड़ान, 15 सितंबर तक टिकट बुकिंग फुल

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 7:51 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 8:02 PM IST

मानसून सीजन खत्म होने को ऐसे में एक बार फिर से हेली कंपनियों ने केदारघाटी के लिए उड़ान शुरू कर दी है. फिलहाल 3 कंपनियों यात्रियों को लेकर केदारनाथ के लिए उड़ानें भर रहीं हैं. वहीं, यात्री की बढ़ती संख्या की वजह से 15 सितंबर तक हेली टिकट की फुल बुकिंग हो चुकी है.

Etv Bharat
3 हेली कंपनियां ने शुरू की उड़ान

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा का तीसरा चरण शुरू (Third phase of Kedarnath Yatra begins) हो चुका है. बरसाती सीजन खत्म होने के बाद अब धीरे-धीरे हेली कंपनी अपनी सेवाएं देने के लिए केदारघाटी पहुंचने लगी हैं. केदारघाटी में अब तक दो हेली कंपनी पहुंच गई हैं, जबकि एक हेली सेवा पहले से ही सेवाएं दे रही है.

अब हिमालयन, क्रिस्टल और चिप्सन हेली कंपनियां यात्रियों को लेकर केदारघाटी के लिए उड़ानें भर रहीं हैं. वहीं हेली टिकटों की बुकिंग 15 सितंबर तक फुल (heli tickets booking full till 15th September) हैं. बता दें 6 मई को बाबा केदारनाथ के कपाट (The doors of Baba Kedarnath) खुले थे और दो महीने की यात्रा में भारी संख्या में यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे थे. साथ ही बरसात में भी कांवड़ियों की भारी भीड़ से केदारघाटी गुंजायमान रही.

3 हेली कंपनियां ने शुरू की उड़ान

केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) में अब तक 10 लाख 65 हजार यात्री बाबा के दर्शन कर चुके हैं. अब बरसाती सीजन खत्म होने के बाद हेली सेवा कंपनियां केदारघाटी पहुंचने लगी हैं. अभी तीन हेली सेवा कंपनी तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाएं प्रदान कर रही हैं. जबकि कुछ दिनों में अन्य हेली सेवा सर्विस भी केदारघाटी पहुंच जाएंगी. हेली टिकटों की 15 सितंबर तक फुल बुकिंग को देखते हुए भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: जगदीश हत्याकांड को लेकर उपपा ने सरकार को घेरा, अल्मोड़ा पुलिस ने दी सफाई

हेली सेवा नोडल अधिकारी एवं जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने कहा केदारनाथ यात्रा के तृतीय चरण में यात्रियों के भारी भीड़ बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. यात्रा के पहले चरण में 9 हेली कंपनियों ने अपनी सेवाएं दी थी. एकमात्र हिमालयन हेली कंपनी बरसात से लेकर अभी तक पूरे यात्रा सीजन में यात्रियों को हेली सेवा का लाभ देती आ रही है. चिप्सन और क्रिस्टल कंपनी भी केदारनाथ यात्रा के लिए सेवाएं देने के लिये पहुंच चुकी हैं. 10 सितंबर से पहले सभी नौ हेली कंपनियां केदारघाटी पहुंच जाएंगी.

Last Updated : Sep 3, 2022, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.