स्वतंत्रता दिवस: नेपाल-चीन सीमा के पास गुंजी गांव में फहराया जाएगा 100 फीट का तिरंगा

author img

By

Published : Aug 3, 2022, 8:03 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 8:49 PM IST

Uttarakhand News

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर इस बार चीन-नेपाल सीमा के करीब पिथौरागढ़ के गुंजी गांव में 100 फीट की ऊंचाई वाला तिरंगा फहराया जाएगा. पिथौरागढ़ प्रशासन ने कार्यक्रम के तहत तैयारियां पूरी कर ली है.

पिथौरागढ़: आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 'हर घर तिरंगा' अभियान (Har Ghar tiranga campaign) लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. एक तरफ जहां भाजपा ने पहले दिन में 31 हजार के कैश और 1 लाख 75 हजार का ऑर्डर लिया है. पोस्ट ऑफिस से भी तिरंगे खरीदे जा रहे हैं. वहीं, बाजार में भी इस मुहिम को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (Uttarakhand Bharatiya Janata Party) ने सोमवार से 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की है. सोमवार से ही उत्तराखंड में भाजपा मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को लेकर आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह कार्यक्रम 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक चलेगा. वहीं, स्वतंत्रता दिवस को पिथौरागढ़ प्रशासन अलग ही रूप में मनाने की तैयारी कर रहा है.

गुंजी गांव में फहराया जाएगा 100 फीट का तिरंगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में जोर-शोर से चल रहा 'हर घर तिरंगा' अभियान

स्वतंत्रता दिवस पर इस बार चीन-नेपाल सीमा पर गुंजी गांव में सौ फीट की ऊंचाई तिरंगा लहराएगा. पहली बार इतनी ऊंचाई पर चीन और नेपाल सीमा के पास तिरंगा फहराया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस पर गुंजी, नावीढांग और आदि कैलास में तिरंगा फहराया जाएगा. गुंजी में सौ फीट ऊंचे झंडे के लिए कार्यक्रम स्थल तैयार हो चुका है और वहां पर झंडे के लिए पोल भी खड़ा कर दिया गया है. 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराया जाएगा.

बुधवार को पिथौरागढ़ के जिला कार्यालय सभागार में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में डीएम डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले में 11500 फीट की ऊंचाई पर स्थित गुंजी में 100 फीट का तिरंगा फहराया जाएगा. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी निमंत्रण भेजा गया है. साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रो में कई साहसिक गतिविधियां भी आजादी के उत्सव के दौरान आयोजित की जाएंगी.

Last Updated :Aug 3, 2022, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.