ETV Bharat / state

पहाड़ों में अंग्रेजी शराब की तस्करी की भरमार, पिथौरागढ़ में पुलिस ने दो तस्करों को किया अरेस्ट

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 15, 2023, 3:45 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Police arrested two smugglers उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिली है. अंग्रेजी शराब की तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे वाहन को भी पुलिस ने सीज कर दिया है. Liquor smuggling in Pithoragarh

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस ने कई सख्त कदम उठाए हैं. पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों को पकड़ने में लगी हुई है. इसी कड़ी में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अंग्रेजी ब्रांड की शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने इस मामले का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कोतवाली प्रभारी चंचल सिंह के नेतृत्व ने पुलिस थरकोट वाली रोड में फगाली गांव के पास चेकिंग कर रही थी. तभी उनकी नजर पिकअप वाहन संख्या- UK05CA- 2024 पर पड़ी, जिसके बाद पुलिस ने वाहन को रोकने का इशारा किया.
पढ़ें- बागेश्वर में युवक की मौत मामले ने पकड़ा तूल, जुलूस में बिलखते परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के मुताबिक पिकअप वाहन में दो लोग सवार थे. दोनों पुलिस को देखकर थोड़ा घबरा गए. पुलिस ने जब गाड़ी की तलाश ली तो उसमें से नौ पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद हुई. पूछताछ में वाहन सवार दोनों लोगों ने अपने नाम सूरज जोशी निवासी धारी धमौड़ पिथौरागढ़ और सतीश चन्द्र जोशी निवासी फगाली पिथौरागढ़ बताया.

एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि इसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने आई और दोनों पर धारा 60/72 आबकारी अधिनियम तहत मुकदमा दर्ज किया. वहीं आरोपियों के वानह को सीज कर दिया गया है.

इसके अलावा पुलिस ने पिथौरागढ़ के मड़ खड़ायत गांव में स्थित माता कोटवी के मन्दिर से हुए कलश, गगरी, घंटी और नकदी चोरी मामले का भी खुलासा किया है. पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.