ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में लड़की का शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लक्सर में नाबालिग को भगाने वाला शख्स अरेस्ट

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 11, 2023, 4:29 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 10:02 PM IST

Physical exploitation of minor girl in Pithoragarh
आरोपी गिरफ्तार

Physical exploitation of 13 Year Old Girl in Pithoragarh पिथौरागढ़ में बीती 28 नवंबर को एक 13 साल की लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. जो अब जाकर एक युवक के घर से बरामद हुई है. लड़की ने मामले में युवक पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. वहीं, लक्सर में भी लड़की को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

पिथौरागढ़/लक्सरः कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्र से लापता 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को पुलिस ने एक युवक के घर से बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया. जिसके बाद आरोपी युवक को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. उधर, लक्सर में नाबालिग को भगाने के आरोप में शख्स गिरफ्तार हुआ है.

पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बीती 28 नवंबर को कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी 13 साल की छोटी बहन बाजार जाने की बात कहकर घर से गई थी, लेकिन वो वापस नहीं आई. ऐसे में उन्होंने अपने रिश्तेदारों और उसके दोस्तों से संपर्क साधा. साथ ही अन्य जगहों पर उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. ऐसे में उन्होंने नाबालिग की बरामदगी को लेकर तहरीर दी.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, बुलंदशहर की महिला सरगना और एक व्यक्ति गिरफ्तार

वहीं, नाबालिग लड़की के भाई के तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 365 IPC के तहत मामला पंजीकृत किया गया. जिसके बाद गुमशुदा लड़की की तलाश के लिए पुलिस की टीम गठित की गई. पुलिस की टीम ने सर्विलांस और अन्य जानकारी के आधार पर नाबालिग लड़की को बंगापानी स्थित एक घर से बरामद किया गया.

पूछताछ में नाबालिग लड़की ने बताया कि विक्रम कुमार पुत्र भगत राम निवासी गराली तहसील बंगापानी उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था. जिसके बाद एक घर में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ धारा 363/366/376 IPC और 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. उधर, पुलिस ने आरोपी विक्रम कुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, फिर जेल भेजने की कार्रवाई की गई.

नाबालिग को भगाने के आरोप में शख्स गिरफ्तार: हरिद्वार पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. जबकि एक अन्य मामले में एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया है. लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिग लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाकर भगाने के आरोप में एक आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहा था. हालांकि पुलिस ने किशोरी को पहले ही बरामद कर लिया था. आरोपी वसीम पुत्र हसीन निवासी जलालाबाद जिला बिजनौर, यूपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.

राजीव रौथान ने बताया कि पुलिस को आरोपी के दिल्ली में छिपे होने की जानकारी मिली. इसके बाद टीम को आरोपी की तलाश में दिल्ली भेजा गया. पुलिस टीम ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं एक अन्य मामले में एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया है. कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर ऊद गांव निवासी अनुज न्यायालय में चल रहे एक मामले में पेशी से गैर हाजिर चल रहा था. जिस पर न्यायालय द्वारा उसके गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. न्यायालय के आदेश पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

Last Updated :Dec 11, 2023, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.