पिथौरागढ़ उपचुनाव: 69 मतगणना कार्मिक तैनात, आज होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

author img

By

Published : Nov 27, 2019, 4:35 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 12:03 AM IST

pithoragarh byelection
पिथौरागढ़ उपचुनाव ()

पिथौरागढ़ उपचुनाव की गणना 28 नवंबर यानि आज होगी. जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

पिथौरागढ़: जिला प्रशासन ने आज होने वाली मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है. उपचुनाव की मतगणना के लिए मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए एसएसबी, पीएसी और पुलिस के जवानों को सुरक्षा के लिए मतगणना स्थल पर तैनात किया गया है. वहीं, मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं. जबकि, पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए 15 टेबल लगाए गए हैं.

पिथौरागढ़ उपचुनाव मतगणना की सभी तैयारियां पूरी.

जिला निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बुधवार को मतगणना स्थल की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. बता दें कि दिवंगत कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की निधन के बाद खाली हुई पिथौरागढ़ सीट पर बीते 25 नवंबर को उपचुनाव संपन्न हुआ था.

ये भी पढे़ंः कैबिनेट बैठक: 35 प्रस्तावों पर लगी मुहर

इस चुनाव में बीजेपी ने प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत को मैदान में उतारा था तो वहीं कांग्रेस ने अंजू लुंठी को टिकट दिया था. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने भी यहां चुनाव लड़ा है. आज तीनों ही उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.

उपचुनाव मतगणना को लेकर आज जिला सभागार में प्रेक्षक की निगरानी में मतगणना कर्मियों का सेंकड रेंडमाइजेशन किया गया. जिसके बाद आरओ द्वारा कर्मचारियों को मतगणना की ड्यूटी आर्डर दिये गये. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी कार्मिको को मतगणना की सुबह टेबल आबंटित किये जाएंगे.

लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय में विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आज होगी. मतगणना को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए बुधवार को जिला कार्यालय सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक राशिद खान और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे की उपस्थिति में द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया. द्वितीय रेंडमाइजेशन के बाद मतगणना कार्मिकों को विधानसभा आवंटित हो गई है. तृतीय रेंडमाइजेशन गुरुवार 28 नवम्बर को मतगणना प्रारम्भ होने से 2 घंटे पहले सुबह 6 बजे किया जाएगा.

मतगणना के लिए रिजर्व सहित कुल 69 मतगणना कार्मिकों की तैनाती की गई है. मतगणना के लिए कुल 14 टेबल लगाई जा रहीं हैं प्रत्येक टेबल में 3 कार्मिक लगाए गए हैं. जिसमें एकमाइक्रो ऑब्जर्वर, एक सुपरवाइजर तथा एक गणना सहायक तैनात रहेगा.

Intro:पिथौरागढ़: ज़िला प्रशासन ने 28 नवम्बर को होने वाली मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है। उपचुनाव की मतगणना के लिए मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गये है। एसएसबी, पीएसी और पुलिस के जवानों को सुरक्षा के लिए मतगणना स्थल पर तैनात किया गया है। वही ईवीएम मशीन की मतगणना के लिये 14 टेबल लगाये गये है जबकि पोस्टल बैलेट की मतगणना के 15 टेबल लगाये गये है।

Body:जिला निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे ने आज मतगणना स्थल की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आपको बता दे कि दिवंगत कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की मृत्यु के बाद खाली हुई पिथौरागढ़ सीट पर बीते 25 नवम्बर को उपचुनाव सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में भाजपा ने प्रकाश पन्त की पत्नी चन्द्रा पन्त को मैदान में उतारा था तो वही कांग्रेस ने अंजू लुंठी को टिकट दिया था। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने भी यहाँ चुनाव लड़ा है। कल तीनो ही उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जायेगा ।

Byte: विजय कुमार जोगदण्डे, जिला निर्वाचन अधिकारी पिथौरागढ़ ।Conclusion:
Last Updated :Nov 28, 2019, 12:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.