ETV Bharat / state

कनालीछीना में अज्ञात बीमारी से कई बकरियों की मौत, पशुपालकों ने लगाई मदद की गुहार

author img

By

Published : Jun 11, 2023, 5:27 PM IST

Goats Died
बकरियों की मौत

पिथौरागढ़ के कनालीछीना में अज्ञात बीमारी ने कहर बरपाया हुआ है. इस बीमारी से कई बकरियों की मौत हो गई है. जिससे पशुपालकों को भारी चपत लगी है. अभी भी सैकड़ों भेड़ बकरियां बीमार चल रही है. जिनके इलाज के लिए पशुपालकों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है.

पिथौरागढ़ः कनालीछीना ब्लॉक में अज्ञात बीमारियों के चलते कई बकरियों की मौत हो गई. जबकि, सैकड़ों भेड़ और बकरियां बीमारी के चपेट में है. ग्रामीणों ने पशुपालन विभाग से क्षेत्र में कैंप लगाकर भेड़ बकरियों की इलाज करने की मांग की है. जिससे इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके. ग्रामीणों ने लंपी वायरस होने की आशंका जताई है, लेकिन बीमारी का पता पशुपालन विभाग ही बता पाएगा.

कई बकरियां मरी, सैकड़ों बीमारः कनालीछीना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हेम पांडे ने कहा है कि बाराकोट, देवखेत समेत कई गांवों में पशुओं में बीमारी फैली है. इतना ही नहीं इस बीमारी के चपेट में ज्यादातर भेड़ बकरी शामिल हैं. शनिवार को भी दो पशुपालक के कई बकरियां मर गई. जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है. अभी भी कई पशुपालकों के बकरियां और भेड़ इस बीमारी के चपेट में हैं.
ये भी पढ़ेंः पशुओं में बढ़ रही बांझपन की बीमारी, जानिए पशु चिकित्सक किसे बता रहे इसकी वजह

उन्होंने कहा कि यहां के लोगों का मुख्य आजीविका पशुपालन है, लेकिन बकरियों के बीमारी के चपेट में आ जाने से पशुपालक परेशान हैं. पशुओं को इलाज नहीं मिल पा रहा है. जिसके चलते पशुओं की मौत हो रही है. ग्रामीणों ने पशुपालन विभाग से उक्त क्षेत्र में कैंप लगाकर भेड़ बकरियों को इलाज करने की मांग की है.

क्या बोले पशुपालन विभाग के अधिकारी? ग्रामीणों ने मांग की है कि जिन पशुपालकों के पशु बीमारी के चपेट में आने से मौत हुई है, उनको उचित मुआवजा दिया जाए. इस पूरे मामले में पशुपालन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पिथौरागढ़ जिले के कई क्षेत्रों में लंपी बीमारी फैली हुई है. संभवत इन बकरियों की मौत लंपी बीमारी से हुई होगी. डॉक्टरों की टीम भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.