ETV Bharat / state

भारत-चीन सीमा पर -40° तापमान में भी डटे हैं हिमवीर, ड्रैगन से मुकाबले को तैयार

author img

By

Published : Feb 11, 2022, 5:30 PM IST

Updated : Feb 11, 2022, 8:04 PM IST

India-China border
पिथौरागढ़

भारत-चीन सीमा पर आईटीबीपी के जवान -40 डिग्री तापमान में भी मुस्तैद हैं और दुश्मन देश से निपटने के लिए कड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं. समुद्र तल से 17 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित लिपुलेख दर्रे पर हमारे हिमवीर सीमा की निगहबानी कर रहे हैं.

पिथौरागढ़: ड्रैगन की भारतीय सरजमीं पर नजरें गड़ाने की खबरों के बाद से भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं. खासतौर पर लिपुलेख दर्रे से चीन को जोड़ने वाले सभी बॉर्डर पोस्ट में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पिछले साल की तरह इस साल भी उच्च हिमालय क्षेत्रों में स्थित अंतिम चौकियों में भी सेना और आईटीबीपी के जवान सरहद की सुरक्षा में तैनात हैं. पूर्व में बर्फबारी के मौसम में अग्रिम चौकियों पर तैनात जवान निचली चौकियों में शिफ्ट हो जाते थे. मगर अब भारतीय जवान बर्फीले मौसम में भी चीन की चुनौतियों से लड़ने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं.

अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं जवान: चीन और नेपाल बॉर्डर पर स्थित सभी पोस्ट में सैन्य बल तैनात करने के साथ ही आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से भी जवानों को लैस किया गया है. सैन्य और अर्धसैन्य बलों के जवान युद्ध की परिस्थितियों से निपटने के लिए लगातार ट्रेनिंग ले रहे हैं. साथ ही बर्फीले मौसम की चुनौतियों का भी डटकर मुकाबला कर रहे हैं.

भारत-चीन सीमा पर -40° तापमान में भी डटे हैं हिमवीर.

5 फीट बर्फबारी में पेट्रोलिंग: भारतीय सेना हमेशा से ही कठिन परिस्थितियों में भी दुश्मन के दांत खट्टे करने के लिए जानी जाती है. सेना और आईटीबीपी के जवानों ने अदम्य साहस और पराक्रम से भारत की सीमा को अभेद्य बना दिया है. खासतौर पर उन दिनों में जब उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते पारा माइनस से भी नीचे लुढ़क जाता है, भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों के जवान 5 फीट की बर्फबारी के बीच भी पेट्रोलिंग करने में जुटे हुए हैं.

लिपुलेख बॉर्डर पर महिला जवान भी तैनात: लिपुलेख बॉर्डर पर 10 हजार से 17 हजार फीट की ऊंचाई पर आईटीबीपी के हिमवीर भारतीय सीमाओं की दिन-रात निगरानी में डटे हुए हैं. युद्ध के हालातों से निपटने के लिए यह जवान विषम भौगोलिक परिस्थितियों में भी कड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं. आईटीबीपी ने यहां पुरुष जवानों के साथ ही महिला जवानों को भी तैनात किया है. ये महिला जवान भी दुश्मन का डटकर मुकाबला करने को पूरी तरह तैयार हैं.

पढ़ें- हरीश रावत ने शिवराज का वीडियो किया ट्वीट, बोले- चौहान कह रहे हैं उत्तराखंड से भाजपा गई

6 महीने बर्फ और तापमान -45 डिग्री: उच्च हिमालयी क्षेत्र होने के कारण भारत-चीन सीमा साल में लगभग 6 महीने पूरी तरह बर्फ से पटी रहती है. शून्य से -45 डिग्री नीचे के पारे में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी, खतरनाक ग्लेशियरों और अदृश्य प्राकृतिक खतरों के बीच आईटीबीपी के जवान और अधिकारी अपने सेवाकाल का एक बड़ा हिस्सा यहां बिताते हैं.

हिमवीर कहलाते हैं आईटीबीपी के जवान: बॉर्डर की दूसरी तरफ पड़ोसी देश ताकतवर है. ऐसे में सुरक्षा बलों का सचेत रहना बेहद जरूरी है. जिसके लिए फोर्स को समय-समय पर अपडेट किया जाता है. कम ऑक्सीजन, अधिकतम ऊंचाई और चुनौतीपूर्ण मौसम के हालात में यहां दुश्मन पर नजर रखना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है. इसलिए आईटीबीपी के जवानों को हिमवीर भी कहा जाता है.

सीमा की रक्षा के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व भी निभाते: लिपुलेख बॉर्डर पर तैनात आईटीबीपी की 7वीं वाहिनी के जवान सरहद की निगहबानी करने के साथ ही कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की देखरेख का जिम्मा भी संभालते हैं. यही नहीं, आईटीबीपी उच्च हिमालयी इलाकों में फंसे पर्वतारोहियों के रेस्क्यू के लिए भी समय-समय पर अभियान चलाती रहती है. बॉर्डर पर द्वितीय रक्षा पंक्ति कहलाने वाले सीमा के नागरिकों को स्वास्थ्य व अन्य जरूरी सुविधाएं भी आईटीबीपी मुहैया कराती है.

Last Updated :Feb 11, 2022, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.