ETV Bharat / state

इलाज के दौरान असम राइफल के जवान का निधन, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

author img

By

Published : Mar 6, 2021, 4:44 PM IST

Updated : Mar 6, 2021, 5:43 PM IST

Assam rifle jawan Mahendra Singh Mehta dies during treatment
इलाज के दौरान असम राइफल के जवान का निधन

गंगोलीहाट के जवान का सैन्य सम्मान से साथ अंतिम संस्कार किया गया.

बेरीनाग: गंगोलीहाट तहसील मुख्यालय के नजदीक सिमलकोट गांव के रहने वाले महेन्द्र सिंह मेहता (36) 15 असम राइफल में तैनात थे. पिछले वर्ष 28 दिसम्बर को पेट्रोलिंग के दौरान वे घायल हो गये थे. पिछले तीन महीने से इम्फाल में उनका उपचार चल रहा था. 4 मार्च को उपचार के दौरान महेन्द्र सिंह मेहता का निधन हो गया. निधन की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

महेन्द्र सिंह मेहता के साथ उनकी पत्नी ममता, बेटी पूजा (10), बेटा अर्पित (7) रहते थे. उनके घर में मां भागुली देवी और भाई-भाभी रहते हैं. शनिवार को जवान का पार्थिव शरीर लेकर 15 असम राइफल के जवान गंगोलीहाट पहुंचे. 6 गढ़वाल राइफल के सूबेदार अनिल भंडारी के नेतृत्व में सेना के जवानों के गार्ड आफ ऑनर दिया. सैन्य सम्मान के साथ जवान की अंत्येष्टि की गई. चिता को मुखाग्नि चाचा त्रिलोक सिंह भंडारी और उनके बड़े भाई शंकर सिंह मेहता ने दी.

इलाज के दौरान असम राइफल के जवान का निधन

पढ़ें- ससुरालियों के अत्याचार की इंतेहा, देवर ने किया दुष्कर्म, पति समेत चार पर FIR

जवान की मृत्य के बाद उनकी मां और पत्नी बेसुध पड़े हैं. जवान के निधन पर विभिन्न संगठनों ने शोक व्यक्त किया. जवान के निधन की खबर से बाद से ही इलाके में शोक की लहर है.

Last Updated :Mar 6, 2021, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.