ETV Bharat / state

पैठाणी में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मलेथा में सड़क हादसे में बाइक सवार की गई जान

author img

By

Published : Jun 12, 2023, 7:17 PM IST

Paithani Thana Police
मलेथा में बाइक हादसे में युवक की गई जान

पौड़ी के नौटियाल गांव के रोहित की डेड बॉडी पैठाणी क्षेत्र में मिला है. जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि रोहित सौर ऊर्जा की लाइटें लगाने का काम करता था. इसी सिलसिले में गांवों में गया था. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इधर, मलेथा के पास बाइक हादसे में युवक की मौत हो गई.

पौड़ी/श्रीनगरः पैठाणी थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक पौड़ी का रहने वाला था. जो सौर ऊर्जा का काम करता था. जिसके लिए वो पैठाणी क्षेत्र के गांवों में गया था. फिलहाल, पुलिस से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया है. साथ ही युवक के परिजनों को सूचना दे दी है. पुलिस प्रथम दृष्टया ऊंचाई से गिरकर मौत होना मान रही है.

जानकारी के मुताबिक, पैठाणी थाना क्षेत्र के पैठाणी-खिर्सू-बूंखाल मोटर मार्ग पर स्थित गोदा गांव के पैदल मार्ग पर एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला था. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने आनन-फानन में पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम गोदा गांव पहुंची और शव को कब्जे में लिया. साथ ही आस पास के लोगों से पूछताछ की. इसके बाद पुलिस की टीम शव को लेकर जिला अस्पताल पौड़ी पहुंची. जहां पर पीएम की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग में बारातियों से भरी बस खाई में गिरने से बची, पैराफिट ने बचाई कई जिंदगियां

पैठाणी थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि युवक की पहचान पौड़ी के नौटियाल गांव निवासी 24 वर्षीय रोहित उर्फ विकास पुत्र हरीश लाल के रूप में हुई है. युवक क्षेत्र में सौर ऊर्जा की लाइटें लगाने का काम करता था. उन्होंने बताया कि मामले में फिलहाल तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले की तहकीकात की जा रही है कि आखिर युवक की मौत कैसे हुई? उधर, रोहित की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

मलेथा के पास बाइक हादसे में युवक की मौतः ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर मलेथा के पास बाइक हादसे में युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक किसी वाहन से टकरा गया था. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बुलाया. जिसके बाद पुलिस ने उसे बेस अस्पताल श्रीकोट भेजा. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं, युवक के पास से बरामद आधार कार्ड के जरिए उसकी पहचान शमशुल हक पुत्र कमालुद्दीन निवासी कुशीनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. युवक चमोली के गौचर में भवन निर्माण का काम करता था. कीर्तिनगर कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने बताया कि युवक की बाइक किस वाहन से टकराई थी, उसका पता नहीं चल सका है. फिलहाल, जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.