ETV Bharat / state

छात्र नेताओं की 'राजनीतिक परीक्षा', HNB में कल होगे छात्र संघ चुनाव, 6 हजार से ज्यादा छात्र देंगे वोट

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 13, 2023, 7:38 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 8:27 PM IST

HNB Garhwal University Student Election Voting
एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव

HNB Garhwal University Student Union Election हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान कल होगा. इसी दिन परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे. 6 हजार से ज्यादा छात्र 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. वहीं, छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. HNB Garhwal University Student Election Voting

एचएनबी गढ़वाल विवि में कल होंगे छात्रसंघ चुनाव

श्रीनगरः उत्तराखंड के एकमात्र केंद्रीय विवि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिरला परिसर में छात्रसंघ चुनाव के लिए कल वोटिंग होगी. विवि प्रशासन की ओर से वोटिंग को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है. सुरक्षा की दृष्टि से वोटिंग के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहेंगे. वहीं, करीब 6824 छात्र-छात्राएं वोट डालेंगे.

एचएनबी गढ़वाल विवि के मुख्य चुनाव अधिकारी ओम कृष्ण बेलवाल ने बताया कि केवल वही छात्र-छात्राएं मतदान कर सकेंगे, जिनका नाम वोटर लिस्ट में होगा. मतदाता छात्रों को अपने साथ परिचय पत्र लाना आवश्यक होगा. परिचय पत्र में नियंता मंडल के सदस्यों के हस्ताक्षर और मोहर के बिना किसी भी छात्र को मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

HNB Garhwal University Student Union Election
गढ़वाल विवि में छात्रसंघ चुनाव की तैयारी

उन्होंने कहा कि किसी भी छात्र-छात्रा को मतदान स्थल पर मोबाइल ले जाने की बिल्कुल अनुमति नहीं होगी. विवि में मतदान के लिए 14 बूथ बनाए गए हैं. मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू होगी, जो दोपहर 2 बजे तक चलेगी. मतदान संपन्न होने के बाद दोपहर 2 बजे के बाद एसीएल सभागार में मतगणना शुरू होगी.

वहीं, मतगणना संपन्न होते ही चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा. गढ़वाल विवि के मुख्य नियंता प्रोफेसर बीपी नैथानी ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव के दौरान नियंता मंडल और अनुशासन समिति की पूरी नजर रहेगी. ताकि, कोई गड़बड़ी न हो. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी.

HNB Garhwal University Student Union Election
छात्रसंघ चुनाव को लेकर पुलिस ने कसी कमर

6824 छात्र-छात्राएं देंगे वोटः बिरला परिसर में मतदान केंद्र 1 में 586 मतदाता होंगे. मतदान केंद्र 2 में 347, मतदान केंद्र 3 में 434 और मतदान केंद्र 4 में 346, मतदान केंद्र 5 में 492, मतदान केंद्र 6 में 478, मतदान केंद्र 7 में 426, मतदान केंद्र 8 में 580, मतदान केंद्र 9 में 430, मतदान केंद्र 10 में 645, मतदान केंद्र 11 में 491, मतदान केंद्र 112 में 550, मतदान केंद्र 13 में 500, मतदान केंद्र 14 में 539 वोट डालेंगे. इस तरह कुल 6824 मतदाता वोटिंग करेंगे.
ये भी पढ़ेंः HNB गढ़वाल विवि में Biometric Attendance पर बवाल, बहिष्कार पर उतरे टीचर

परिचय पत्र के आधार पर ही मिलेगा प्रवेशः बिरला परिसर में छात्रसंघ चुनाव को देखते हुए जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाए गए हैं. किसी को भी परिसर के अंदर वाहन ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और पीएसी की टीम तैनात रहेगी. मुख्य चुनाव अधिकारी ओके बेलवाल ने बताया कि मतदान और मतगणना को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए बिरला परिसर में प्रवेश भी केवल मुख्य प्रवेश द्वार से ही होगा. बाकी सभी प्रवेश द्वारों को बैरिकेडिंग से बंद कर दिया गया है. मतदान के दिन केवल परिचय पत्र के आधार पर ही छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा.

HNB Garhwal University Student Union Election
गढ़वाल विवि में कल होगा छात्रसंघ चुनाव

बिरला परिसर में चार पदों के लिए होगा चुनावः बिरला परिसर में छात्रसंघ में 7 पदनाम में से 4 के लिए चुनाव होगा. कार्यकारिणी सदस्य, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि और कोषाध्यक्ष पद पर एक ही नामांकन होने से इसके लिए चुनाव नहीं होगा. इस बार 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. अध्यक्ष पद के लिए 3, सचिव पद के लिए 3, उपाध्यक्ष पद के लिए 2, सहसचिव पद के लिए 3 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं.

विश्वविद्यालय में नहीं होगा शिक्षण कार्यः गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिरला परिसर और चौरास परिसर में शनिवार को शिक्षण कार्य नहीं होगा. मुख्य चुनाव अधिकारी ओके बेलवाल ने बताया कि मतदान और मतगणना को देखते हुए 14 अक्टूबर को टीचिंग नहीं होगी. वहीं, चुनाव के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी. ऐसे में 1 अपर पुलिस अधीक्षक, 1 क्षेत्राधिकारी, 6 निरीक्षक/थानाध्यक्ष, 15 उपनिरीक्षक, 5 महिला उपनिरीक्षक, 36 मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 14 महिला आरक्षी, 30 होमगार्ड, 1-1 कंपनी पीएसी तैनात रहेगी.

Last Updated :Oct 13, 2023, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.