ETV Bharat / state

पौड़ी में वन गुर्जरों के बहुरेंगे दिन, सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 3:51 PM IST

उत्तराखंड के जंगलों में दुधारू मवेशियों के सहारे अपना जीवन गुजर बसर करने वाले वन गुर्जरों के दिन बहुरने वाले हैं. पौड़ी में अब वन गुर्जर समुदाय के बच्चों को शिक्षा, आंगनबाड़ी केंद्र और परिवार रजिस्टर पंजीकरण के साथ ही अन्य योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. साथ ही गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ दिया जाएगा. ये वन गुर्जर आज भी मुख्यधारा से वंचित हैं.

Van Gujjar community
वन गुर्जरों के बहुरेंगे दिन

पौड़ीः जिले के वन गुर्जर समुदाय के बच्चों को शिक्षा, आंगनबाड़ी केंद्र और परिवार रजिस्टर पंजीकरण के साथ ही समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. डीएम आशीष चौहान ने इस समुदाय को सुविधाएं दिलाए जाने को लेकर अफसरों को दिशा निर्देश जारी किए हैं. इतना ही नहीं गुर्जर समुदाय की महिलाओं को संस्थागत डिलीवरी करवाने के साथ ही बच्चों और गर्भवतियों का नियमित टीकाकरण करवाने को भी कहा है.

दरअसल, यमकेश्वर तहसील के कुनाउ चौड़ में पौड़ी डीएम आशीष चौहान की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया. शिविर में गुर्जर समुदाय के साथ-साथ स्थानीय लोगों की शिकायतों की सुनवाई डीएम चौहान ने की. डीएम चौहान ने पशुपालन और डेयरी विकास विभाग को संयुक्त रूप से पशुधन का टीकाकरण और बीमा करवाने को कहा. साथ ही क्षेत्रीय लोगों को दुग्ध उत्पादन से स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित करने के लिए विभागों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड वन गुर्जरों के आएंगे दिन, वन विभाग करने जा रहा है ये काम

गुर्जर समुदाय को मिलेगा योजनाओं का लाभः गुर्जर समुदाय को किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, पशुधन रोग नियंत्रण व दुग्ध उत्पादन बढ़ावा देने आदि की नियमित जानकारी मिल सकेगी. इसके लिए डीएम आशीष चौहान ने पशुपालन, डेयरी विकास एवं लीड बैंक अधिकारी को गुर्जर समुदाय के लोगों को योजनाओं की जानकारी देने को कहा है.

गर्भवती महिलाओं को मिलेगा स्वास्थ्य योजनाओं का लाभः जिले के वन गुर्जर समुदाय की गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य विभाग से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा. डीएम चौहान ने संबंधित रेखीय विभागों को गुर्जर समुदाय की महिलाओं और छोटे बच्चों का आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकरण करवाने को कहा है. साथ ही कहा कि इन बच्चों का नियमित रूप से टीकाकरण और काउंसलिंग के साथ ही परिवार नियोजन के लिए जन जागरूक भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीने को मजबूर वन गुर्जर, विस्थापन की आस में पथराई आंखें

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को नियमित निगरानी में रखना सुनिश्चित करें. साथ ही कहा कि ऐसे छोटे बच्चे जो किसी कारणवश शारीरिक डिफेक्टड हैं, उनकी स्वास्थ्य जांच कर समय से इलाज कराएं. वहीं, बहुउद्देशीय शिविर में 150 पशुधन का टीकाकरण, 108 जन्म प्रमाण पत्र, 23 राशन कार्ड और 34 आधार कार्ड भी बनाए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.