ETV Bharat / state

शराब के नशे में झूमते हुए स्कूल पहुंचे मास्टर साहब, होश में लाने के लिए विभाग ने किया सस्पेंड

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 28, 2023, 6:40 PM IST

Pauri Drunk teacher Suspend पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय किल्बौखाल के सहायक अध्यापक सस्पेंड हो गए हैं. उन पर शराब पीकर स्कूल आने और बच्चों के साथ गाली गलौज करने के आरोप लगे थे. जो प्रारंभिक जांच में सही पाए गए.

Teacher Suspended for Coming to School After Drinking
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा

पौड़ीः उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों के मास्टरों की कारस्तानी लगातार सामने आ रही है. ऐसा ही एक मामला रिखणीखाल क्षेत्र के एक प्राइमरी स्कूल का है. जहां मास्साब को शराब पीकर स्कूल में आना और बच्चों के साथ गाली गलौज करना महंगा पड़ गया. मामले में शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है. फिलहाल, शिक्षक को उप शिक्षाधिकारी दफ्तर रिखणीखाल में अटैच किया गया है.

बता दें कि सरकारी स्कूलों के शिक्षक आए दिन अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. ऐसा ही एक मामला पौड़ी जिले के दूरस्थ ब्लॉक रिखणीखाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय किल्बौखाल से सामने आया है. जहां सहायक अध्यापक देवेंद्र लाल पर स्कूल में शराब पीकर आना, बच्चों के साथ मारपीट और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है. इस मामले में जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा सावेद आलम ने सहायक अध्यापक देवेंद्र लाल को निलंबित कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः नैनीडांडा में शराब के नशे में Teacher पहुंचा School, Video हुआ Viral

डीईओ सावेद आलम ने बताया कि शिक्षक स्कूल में शराब पीकर छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट करता था. साथ ही उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने की शिकायत मिली थी. उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से इस मामले में बीते जनवरी और मई महीने में संबंधित शिक्षक से लिखित रूप में इस प्रकार की कार्रवाई की पुनरावृत्ति न करने की सख्त हिदायत दी गई थी, लेकिन सहायक अध्यापक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया.
ये भी पढ़ेंः शराब पीकर स्कूल आना मास्टर जी को पड़ा महंगा, पौड़ी CEO ने किया निलंबित

डीईओ सावेद आलम का कहना है कि शिक्षक ने विभागीय अफसरों के आदेशों की अवहेलना की. साथ ही कर्मचारी आचरण नियमावली का भी उल्लंघन किया. बीईओ रिखणीखाल की प्रारंभिक जांच में ये सभी आरोप सिद्ध हुए. जिसके बाद शिक्षक के खिलाफ यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ेंः धन सिंह रावत के बारिश 'एप' पर टीचर ने कसा तंज, विभाग ने रोका वेतन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.