ETV Bharat / state

कुख्यात सुनील राठी को हरिद्वार जिला कारागार में लग रहा था डर! पौड़ी जेल में किया गया शिफ्ट

author img

By

Published : Aug 1, 2023, 7:11 PM IST

Updated : Aug 1, 2023, 10:37 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

पश्चिमी यूपी के बड़े बदमाश सुनील राठी को हरिद्वार जिला कारागार से पौड़ी जेल में शिफ्ट किया गया है. गैंगस्टर संजीवा की हत्या के बाद सुनील राठी की हरिद्वार जेल में नींद उड़ी हुई थी. राठी को अपनी जान का डर सता रहा था, इसको लेकर उसने पहले भी संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा था और मांग की थी कि उसे हरिद्वार जिले से उत्तराखंड की किसी अन्य जेल में शिफ्ट किया जाए.

श्रीनगर: उत्तराखंड और यूपी के कुख्यात अपराधी सुनील राठी को हरिद्वार के रोशनाबाद जिला कारागार से पौड़ी जेल में शिफ्ट किया गया है. मंगलवार एक अगस्त शाम को करीब चार बजे भारी सुरक्षा के बीच सुनील राठी पौड़ी जिला कारागार पहुंचा.

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अपनी जान को खतरा बताते हुए सुनील राठी ने प्रशासन से गुहार लगाई थी कि उसको हरिद्वार जेल से उत्तराखंड की किसी अन्य जेल में शिफ्ट किया जाएगा. दरअसल, इसी साल जून में गैंगस्टर संजीवा जीवा माहेश्वरी की लखनऊ कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से ही सुनील राठी काफी डरा हुआ है. उसकी भी जेल या कोर्ट में पेश के दौरान हत्या की जा सकती है.
पढ़ें- गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या के बाद कुख्यात सुनील राठी की जेल में उड़ी नींद, पत्र लिखकर की ये मांग

गौरतलब हो कि सुनील राठी पर यूपी की बागपत जेल में मुख्तार असारी के खास कहे जाने वाले मुन्ना बजरगी की हत्या का आरोप भी है. सुनील राठी के खिलाफ यूपी और उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में हत्या समेत अन्य संगीन अपराधों में कई मुकदमें दर्ज है.

2018 में सुनील राठी ने बागजत जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या की थी, इसके बाद सुनील राठी को दिल्ली की तिहाड़ जेल शिफ्ट किया गया था. इसके बाद 16 अक्टूबर 2022 को सुनील राठी को दिल्ली की तिहाड़ जेल के उत्तराखंड की हरिद्वार जेल में शिफ्ट किया गया था. वहीं अब सुनील राठी को हरिद्वार जेल से उत्तराखंड की पौड़ी जेल में शिफ्ट किया गया है. पौडी जिला कारागार के जेलर डीपी सिन्हा ने बताया गया कि आज ही भारी सुरक्षा के बीच सुनील राठी को पौड़ी जेल लाया गया है.

हरिद्वार के जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार उच्च अधिकारियों से हरिद्वार जेल से सुनील राठी को शिफ्ट करने की डिमांड काफी समय से की जा रही थी, जिसके लिए कई बार उच्च अधिकारियों को पत्र भी लिखे जा चुके थे. इसी कड़ी में उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश के बाद आज देर शाम सुनील राठी को पौड़ी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.
पढ़ें- गैंगस्टर सुनील राठी को संभालना हुआ मुश्किल, हरिद्वार जेल प्रशासन का छिना चैन, शिफ्टिंग को लेकर पांच बार लिखी चिट्ठी

सुनिल राठी का आपराधिक इतिहास: सुनील राठी का अपराध के पुराना नाता रहा है. बताया जाता है कि पिता की हत्या के बाद ही सुनील राठी ने अपराध की दुनिया में कदम रखा था. सुनील राठी के पिता की हत्या साल 1999 में की गई थी. पिता की हत्या का बदला लेने के लिए सुनील राठी ने चार लोगों को मौत के घाट उतारा था. इसके बाद सुनील राठी पश्चिमी यूपी का बड़ा गुड़ा बना गया. उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में भी सुनील राठी की अच्छा खासा दबदबा है.

Last Updated :Aug 1, 2023, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.