ETV Bharat / state

श्रीनगर पुलिस बनी देवदूत, मां-बाप से बिछड़े बच्चे को मिलवाया

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 5:51 PM IST

पुलिस के अनुसार, 15 वर्षीय अमित गावं ढूंगमंधार तहसील घनसाली का रहने वाला है. जो नौवीं कक्षा में पढ़ता है. अमित अपने ताऊ गोविंदलाल के साथ गांव से रिश्तेदारी में श्रीनगर आया था और यहां पहुंचते ही वो अपने ताऊ से बिछड़ गया.

Srinagar garhwal latest news
श्रीनगर पुलिस बनी देवदूत.

श्रीनगर: एक बार फिर श्रीनगर पुलिस ने देवदूत बनकर मां-बाप से बिछड़े 15 साल के बच्चे को उसके परिजनों से मिलवाया है. यह बच्चा गंगा दर्शन बैंड के पास घूम रहा था तभा इसपर वहां से गुजर रहे चिता पुलिस की नजर पड़ गई. बच्चे ने पूछताछ में बताया कि वो अपने ताऊ के साथ बाजार आया था और फिर वह उनसे बिछड़ गया. जिसके बाद पुलिस बच्चे को थाने ले आई और उसके परिजनों से संपर्क कर बच्चे को उनके सुपुर्द कर दिया.

पुलिस के अनुसार, 15 वर्षीय अमित ग्राम- ढूंगमंधार तहसील घनसाली का रहने वाला है. जो नौवीं कक्षा में पढ़ता है. अमित ने पुलिस को बताया कि वो अपने ताऊ गोविंदलाल के साथ गांव से रिश्तेदारी में श्रीनगर आया था और यहां पहुंचते ही वो अपने ताऊ से बिछड़ गया. उसे श्रीनगर में अपने रिश्तेदारों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है.

पढ़ें- पौड़ी में लीकेज से हो रहा हजारों लीटर पानी बर्बाद, जल संस्थान बना बेखबर

बच्चे ने बताया कि उसके पिता चलने फिरने में असमर्थ हैं और वह बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है. बच्चे से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क किया और आज अमित को उसके दादा बुद्धिलाल सुपुर्द कर दिया. वहीं, परिजनों ने श्रीनगर पुलिस का मदद के लिए आभार जताया है. कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि बच्चे को परिजनों के हवाले किया जा चुका है, पुलिस की हमेशा कोशिश यह रहती है कि वह जरूरतमंद लोगों की मदद कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.