कोटद्वार: राम भरोसे 'कोरोना योद्धा', पांव में पॉलिथीन बांधकर करना पड़ रहा इलाज

author img

By

Published : Apr 22, 2020, 6:28 PM IST

Kotdwar corona news

कोटद्वार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलालघाटी में कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा राम भरोसे चल रही है. यहां के डॉक्टरों के पास न तो बेहतर पीपीपी किट है और न ही उनके पास अलग रहने की व्यवस्था.

कोटद्वार: पौड़ी जनपद के कोटद्वार में स्वास्थ्य विभाग के कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा राम भरोसे चल रही है. स्वास्थ्य विभाग के लैब टेक्नीशियन, वार्ड बॉयऔर डॉक्टर कोरोना सस्पेक्टेड मरीजों की जांच के लिए पीपीपी किट पहनकर भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. आलम यह है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा कर रहे डॉक्टर और वार्ड बॉय पांव में पॉलीथिन बांधकर आइसोलेशन वार्ड में प्रवेश कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग इस ओर ध्यान देने की बजाय चैंन की नींद सो रहा है.

कोटद्वार में राम भरोसे 'कोरोना योद्धा'.

बता दें, स्वास्थ्य विभाग ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलालघाटी में आइसोलेशन स्वास्थ्य केंद्र बनाया है, लेकिन यहां काम करने वाले डॉक्टरों और वार्ड बॉय के लिए अलग से क्वारंटाइन वार्ड की व्यवस्था नहीं की गई है. आइसोलेशन वार्ड में काम करने वाले डॉक्टरों और वॉर्ड ब्यॉय ने खुद के लिए अगल से क्वारंटाइन वार्ड की बनाने की मांग की है. साथ ही उच्च क्वालिटी की पीपीपी किट उपलब्ध कराए जाने की मांग की है, जिससे कोरोना सस्पेक्टेड मरीजों की जांच करने के बाद आराम से अपने घर जा सकें और हमारा परिवार भी सुरक्षित रहे.

पढ़ें- WORLD EARTH DAY: लॉकडाउन में कितनी स्वच्छ हुई हमारी पृथ्वी, आंकड़े हैं गवाह

कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के सवाल पर कोटद्वार उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा ने कहा कि कोरोना योद्धाओं के लिए अगल से क्वॉरेंटाइन वार्ड बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है. इसके लिए बेस हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ. काला ने शासन से डॉक्टरों को क्वॉरेंटाइन वार्ड बनाए जाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.