ETV Bharat / state

कोटद्वार में हो रही गढ़वाली फिल्म 'अपणू गौं अपणू घौर' की शूटिंग

author img

By

Published : Apr 2, 2023, 4:37 PM IST

Etv Bharat
फिल्म अपणू गौं अपणू घौर की शूटिंग

कोटद्वार में आजकल गढ़वाली फिल्म अपणू गौं अपणू घौर की शूटिंग हो रही है. अपणू गौं अपणू घौर एक बड़े बजट की गढ़वाली फिल्म है. फिल्म की शूटिंग में पहली बार तीन कैमरों, आधुनिक ड्रोन से शूटिंग की जा रही है‌.

फिल्म अपणू गौं अपणू घौर की शूटिंग.

कोटद्वार: धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला उत्तराखंड, देव भूमि के नाम से भी जाना जाता है. देव भूमि उत्तराखंड को हिन्दी फिल्म सिनेमा जगत को भी भा रहा है. कोटद्वार में पिछले नौ दिनों से सिनेमा के प्रसिद्ध कलाकार किरन कुमार, डांस डायरेक्टर पप्पू खन्ना, निर्माता निर्देशक यतेन्द्र रावत सहित कई बड़े कलाकार गढ़वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. गढ़वाली फिल्म अपणू गौं अपणू घौर उत्तराखंड में पलायन पर आधारित है. यह फिल्म गढ़वाली फिल्म इतिहास में सबसे बड़े बजट की फिल्म है. इस फिल्म की शूटिंग में पहली बार तीन कैमरों, आधुनिक ड्रोन से शूटिंग की जा रही है‌.

हिंदी फिल्म जगत के प्रसिद्ध कैमरामैन अनिल विश्वकर्मा की टीम गढ़वाली फिल्म को अपने कैमरे में कैद कर रही है. गढ़वाली फिल्म अपणू गौं अपणू घौर में सभी कलाकार गढ़वाली भाषा से ताल्लुक नहीं रखते हैं, फिर भी सभी कलाकार फिल्मांकन के दौरान गढ़वाली भाषा में संवाद कर रहे हैं. फिल्म का संगीत गढ़वाल के प्रसिद्ध गायक कलाकार प्रीतम भरतवाण ने पिरोया है. फिल्म में 5 गाने हैं. गायक कलाकार बीना बोरा, संजय कुमोला, सूर्य पाल, सनी दयाल, उमा लाल ने दिया है. फिल्म की शूटिंग 5 अप्रैल तक की जाएगी.

पढे़ं- मसूरी में सवारियों से भरी रोडवेज बस खाई में गिरी, कई लोगों के घायल होने की सूचना

अपणू गौं अपणू घौर गढ़वाली फिल्म का फिल्मांकन कोटद्वार के आसपास सिद्ध बाबा मंदिर, दुगड्डा, चरेख, कण्वाश्रम कोटद्वार सिडकुल लैंसडौन वन प्रभाग के सनेह पाखरौ में किया जा रहा है. फिल्म के पांचों गानों का फिल्मांकन भी कोटद्वार के आसपास के जगहों पर किया गया है. फिल्म के निर्माता निर्देशक यतेन्द्र रावत ने बताया उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग के प्रयाप्त अवसर हैं. हिन्दी फिल्म जगत मुंबई से 50 लोगों की टीम फिल्म की शूटिंग के लिए आई है. 10-12 स्थानीय लोगों को फिल्म में लिया जा रहा है. फिल्म में अभिनय करने वाले कई कलाकार गढ़वाली जानते भी नहीं हैं. इसके बाद भी वे सहजता से गढ़वाली बोली बोल रहे हैं.

पढे़ं- हरिद्वार में हिंदूवादी नेताओं पर मुकदमे दर्ज होने पर भड़कीं साध्वी प्राची, कही ये बात

फिल्म के सभी कलाकार प्रशिक्षित कलाकार हैं. किरन कुमार हीरोइन के पिता का रोल का अभिनय कर रहे हैं. गढ़वाली फिल्म अपणू गौं अपणू घौर पलायन पर आधारित है. जिसमें प्रेम कथा दो दोस्तों की गढ़वाल जीवनशैली पर फिल्म में दर्शाया गया है. मुख्य अभिनेता कुणाल सिंह राजपूत, अभिनेत्री डोली चावला, मुख्य खलनायक सुनील राठी, सुनील चौधरी, विपुल कुमार सिंह, अभिनेत्री प्रियंका फिल्म में अभिनय कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.