पौड़ी: दुगड्डा में खाई में गिरी कार, तीन शिक्षकों की मौत, दो घायल

author img

By

Published : Feb 22, 2022, 12:06 PM IST

Updated : Feb 22, 2022, 2:42 PM IST

Road accident in Dugadda

पौड़ी जनपद के दुगड्डा में भी एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हो गये हैं.

पौड़ी: उत्तराखंड में मंगलवार का दिन सड़क हादसों के नाम रहा. चंपावत में जहां वाहन के खाई में गिरने से 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई वहीं, पौड़ी जिले में भी एक निजी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर तीन लोगों को जान गंवानी पड़ी. पौड़ी जिले में यह घटना दुगड्डा के पास हुई है. वाहन में कुल 5 लोग सवार बताए जा रहे थे, जिनमें से 3 लोगों की मौत हो गई. दो घायलों को कोटद्वार के बेस अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.

ये हादसा नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर दुगड्डा-गुमखाल के बीच क्रैंखाल के पास घटित हुआ, जहां कार एक खड्डे में जा गिरी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही दुगड्डा और गुमखाल पुलिस टीमें घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया.

दुगड्डा में वाहन दुर्घटनाग्रस्त

दुर्घटनाग्रस्त निजी वाहन वेगनार में सवार सभी लोग टीचर बताए जा रहे हैं. नकारी मिली है कि ये सभी लोग प्रखंड जयहरीखाल के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज सारी के शिक्षक थे. इस वाहन से सभी शिक्षक स्कूल जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. मरने वालों में दो महिलाएं और एक पुरुष है. कोटद्वार से गुमखल की ओर जाते समय यह हादसा हुआ.

पढ़ें- चंपावत में बारातियों की गाड़ी खाई में गिरने से 11 की मौत, PM मोदी ने जताया शोक, 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान

मृतकों के नाम-

वंदना भंडारी (40) पत्नी नरेंद्र सिंह भंडारी, निवासी मानपुर (कोटद्वार नगर निगम अंतर्गत)

पूनम रावत (42) पत्नी प्रद्युमन सिंह, निवासी मानपुर (कोटद्वार नगर निगम अंतर्गत)

दीपक शाह (35) पुत्र उत्तम सिंह, निवासी शिवपुर

घायलों के नाम-

अरुण कुमार, 30 वर्ष, पुत्र बाबूलाल निवासी सतेंद्र नगर कौड़िया

चालक जयवीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह, 57 वर्ष, निवासी रतनपुर सुखरो

Last Updated :Feb 22, 2022, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.