ETV Bharat / state

कीर्तिनगर राजस्व उपनिरीक्षक पर गिरी गाज, शराब पीकर ड्यूटी करने पर निलंबित

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 19, 2023, 6:11 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 7:57 PM IST

Dharmanand Mamgai suspended कीर्तिनगर तहसील में कार्यरत राजस्व उपनिरीक्षक धर्मानंद ममगाईं को डीएम मयूर दीक्षित ने निलंबित किया है. उनकों लेकर मिल रहीं शिकायतें सहीं पाई जाने पर ये कार्रवाई की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

श्रीनगर : उत्तराखंड राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली 2002 का उल्लंघन करने पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कीर्तिनगर के राजस्व उप निरीक्षक धर्मानंद ममगाई को निलंबित किया है. राजस्व उपनिरीक्षक पर ड्यूटी के समय शराब के नशे में रहने और अनुशासन हीनता करने पर ये कार्रवाई की गई है.

अनुशासन हीनता की मिल रही थी शिकायतें: राजस्व उप निरीक्षक धर्मानंद ममगाई को लेकर राजकीय कार्यों और लोक सेवक के कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने और कार्यक्षेत्र में नशे की हालत में पाए जाने की शिकायतें मिल रहीं थी. उन्हें इस संबंध में कई बार चेतावनी दी गई, लेकिन कार्यशैली में कोई सुधार न लाने और बार-बार पुनरावृत्ति किए जाने पर जिलाधिकारी टिहरी द्वारा उत्तराखंड राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली 2002 का उल्लंघन का प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर निलंबित किया गया है.

ये भी पढ़ें: धन सिंह रावत के बारिश 'एप' पर टीचर ने कसा तंज, विभाग ने रोका वेतन, जल्द होगा निलंबन

राजस्व उप निरीक्षक धर्मानंद ममगाई निलंबित: टिहरी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा बताया गया कि संबंधित उपनिरीक्षक के संबंध में शिकायत मिल रहीं थी. जिसके बाद मामले की जांच उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर को सौंपी गई. उपजिलाधिकारी की रिपोर्ट के बाद सभी शिकायतें सही पाई गई हैं. जिससे राजस्व उप निरीक्षक धर्मानंद ममगाई के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी कर्मचारी ऐसा करते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मामले में अभी आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: पौड़ी में झोलझाल करने पर संगीता देवी की प्रधानी की कुर्सी गई, डीएम ने दिए निलंबन के आदेश

Last Updated : Sep 19, 2023, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.