ETV Bharat / state

धारी देवी मंदिर आई महिला की 12 लाख की ज्वेलरी से भरा बैग खोया, पुलिस ने खोजकर सौंपा

author img

By

Published : Jun 12, 2023, 8:44 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 9:57 PM IST

श्रीनगर में स्थित धारी देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने आई महिला के होश उस वक्त उड़ गए, जब उनका 12 लाख की ज्वेलरी से भरा बैग खो गया, लेकिन पुलिस मददगार साबित हुई. पुलिस ने बैग बरामद कर महिला को सौंप दिया.

Police Find Out Jewelry Bag of Woman
पुलिस ने खोज निकाला बैग

पुलिस बनी मददगार

श्रीनगरः प्रसिद्ध धारी देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने आई एक महिला श्रद्धालु का बैग खो गया. बैग में करीब 12 लाख रुपए की ज्वेलरी और नकदी रखी हुई थी. जिसे पुलिसकर्मियों ने खोज निकाला और महिला को सौंप दिया. बैग मिलने पर महिला ने उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली की जमकर तारीफ की और आभार जताया.

दरअसल, धारी देवी मंदिर के दर्शन को आई महिला श्रद्धालु रजनी देवी का बैग पौड़ी-श्रीनगर रोड पर छूट गया था. जिसमें 12 लाख रुपए ज्वैलरी और नकदी रखी हुई थी. बैग खोने की जानकारी महिला को तब लगी, जब वो मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए कुछ पैसे निकालने लगी तो पता चला कि बैग ही गायब है. जिससे उसके होश फाख्ता हो गए.

Srinagar Police Help
पुलिस ने खोज निकाला बैग

उधर, श्रीनगर में चीता पुलिस गश्त पर निकली थी, तभी जवानों को सड़क पर बैग पर पड़ा मिला. जिसके बाद उन्होंने तत्काल बैग को अपने कब्जे में लिया और कोतवाली ले आए. इस बीच महिला ने भी पुलिस से संपर्क किया और अपने बैग खोने की जानकारी पुलिस ने साझा की. पुलिस ने थोड़ा जांच पड़ताल की और उन्हें उनका बैग वापस कर दिया.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ यात्रा मार्ग पर शराब की तस्करी! नेपाली मूल की महिला समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

महिला श्रद्धालु रजनी देवी ने बताया कि वो परिवार के साथ अपने गांव पोखडा से धारी देवी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. तभी थकान मिटाने के लिए गंगा दर्शन पर रुकी थीं. शायद गंगा दर्शन मोड़ पर ही ज्वेलरी से भरा बैग छूट गया था. बैग में उनके जीवन भर की कमाई की जेवरात रखे हुए थे. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उनका बैग लौटा दिया.

वहीं, बैग को बरामद करने वाले हेड कांस्टेबल जितेंद्र रावत ने बताया कि रूटीन चेकिंग के दौरान उन्हें एक बैग मिला. जिसे वो कोतवाली लाए. बाद में पता चला कि इसमें रजनी देवी के परिवार के गहने रखे हुए थे. उनसे संपर्क कर बैग लौटा दिया गया.

Last Updated : Jun 12, 2023, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.