पौड़ी पुलिस ने चरस और गांजा के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया, एक निकला रिटायर्ड फौजी
Published: Nov 20, 2023, 5:18 PM


पौड़ी पुलिस ने चरस और गांजा के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया, एक निकला रिटायर्ड फौजी
Published: Nov 20, 2023, 5:18 PM

Police arrested drug smugglers in Pauri उत्तराखंड के पौड़ी जिले में पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से गांजा और चरस बरामद हुई है. पुलिस की गिरफ्त में आया एक आरोपी रिटायर्ड फौजी है, जिसका पुलिस आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.
पौड़ी: जिले के थलीसैंण थाना क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थों के साथ पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया एक आरोपी तो रिटायर्ड फौजी है, जिसके पास से चरस बरामद हुई है. वहीं दूसरे व्यक्ति से पास से पुलिस को गांजा मिला है.
पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि थलीसैंण थाना क्षेत्र में पुलिस नियमित चेकिंग कर रही थी. तभी बैजरो पुल के पास पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका. जब उस व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से 4.8 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी को नाम दानिश है, जो उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर का रहने वाला है.
वहीं दूसरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि पुलिस ने 100 ग्राम चरस के साथ थलीसैंण के ऐंठी चोपड़ा निवासी राजकुमार को भी गिरफ्तार किया है. राजकुमार रिटायर्ड फौजी है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढ़ें- श्रीनगर से लापता लड़की का 10 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, परिजनों ने थाने में किया हंगामा
पुलिस ने बताया कि दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. साथ ही एसएसपी श्वेता चौबे ने लोगों से अपील की है कि वो नशा मुक्त उत्तराखंड में पुलिस को सहयोग करें. उनका कहना है कि यदि कोई नशीले पदार्थों की तस्करी करता है या सार्वजनिक स्थान पर नशीले पदार्थों का सेवन करता है, तो उसकी सूचना पुलिस को दें. साथ ही उन्होंने बताया कि जिले के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
