ETV Bharat / state

पौड़ी जिले के चार ब्लॉकों ने लिंगानुपात में तोड़ा राष्ट्रीय रिकॉर्ड, बेटों से ज्यादा जन्मी बेटियां

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 3:31 PM IST

Uttarakhand in sex ratio
पौड़ी जिले में बढ़ा लिंगानुपात

पौड़ी जिले में लिंगानुपात का ग्राफ बढ़ गया है. अब यहां एक हजार बेटों के मुकाबले 952 बेटियां हैं. इससे पहले 2019-20 में यह आंकड़ा 1000 बेटों के मुकाबले 950 बेटियों का था. जिले के चार ब्लॉकों ने लिंगानुपात में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया.

पौड़ी: पौड़ी जिले में इस साल लिंगानुपात का ग्राफ बढ़ गया है. अब यहां एक हजार बेटों के मुकाबले 952 बेटियां हैं. इससे पहले 2019-20 में यह आंकड़ा 1000 बेटों के मुकाबले 950 बेटियों का था. लेकिन वर्ष 2021-22 में इन आंकड़ों ने छलांग लगायी है. ये आंकड़ा जिले में 1000 के मुकाबले अब 952 पर जा पहुंचा है.

यमकेश्वर में ये आंकड़ा सबसे अधिक है, यहां 1000 बेटों के मुकाबले 1214 बेटियों ने इस बार जन्म लिया है. जबकि पौड़ी में 1093 बेटियों ने, जबकि ऐकेश्वर में 1085 और रिखणीखाल ब्लॉक में 1046 बेटियों ने जन्म लेकर राष्ट्रीय औसत को पछाड़ दिया है.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी: उत्तराखंड लिंगानुपात के मामले में शीर्ष 10 राज्यों में हुआ शामिल

जिले ने लिंगानुपात में लगाई अभूतपूर्व छलांग: जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन की टीम लगातार अल्ट्रासाउंड सेंटर्स पर भी नजर बनाये हुए थी. जिससे कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराध न घटित हों. वहीं ग्रामीण इलाकों में जनजागरूकता का भी असर रहा है. जिले में बेटियों के बढे़ लिंगानुपात ने छलांग लगाई है. जिलाधिकारी ने बताया कि अल्ट्रासाउंड सेंटर में जिला प्रशासन की टीम लगातार अपनी नजरें बनाये हुए हैं. जिससे कन्या भ्रूण हत्या जैसे संगीन अपराधों को रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.