ETV Bharat / state

पौड़ी CEO के दिए स्पष्ट निर्देश, मानकों पूरे नहीं किए तो होगी स्कूलों की मान्यता रद्द

author img

By

Published : Apr 7, 2022, 5:41 PM IST

Pauri Chief Education Officer
पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी

पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी इन दिनों काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. उन्होंने स्कूलों संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि जिन स्कूलों ने मानक पूरे नहीं किए है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उनका मान्यता भी रद्द की जा सकती है. इसके अलावा बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर भी सख्ती की जा रही है.

पौड़ी: उत्तराखंड में पौड़ी जिले में बड़ी संख्या में बिना मान्यता के कई स्कूलों का संचालन किया जा रहा है, जिन पर शिक्षा विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी खुद दुरुस्त क्षेत्र में जाकर स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं और बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रहे हैं. बीते दिनों ऐसे ही एक स्कूल पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया था.

प्रदेश में इन दिनों उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है, इसीलिए पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज दुरुस्थ क्षेत्रों में जाकर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे है. वहीं, उन्हें सूचनाएं भी मिल रही है कि इन इलाकों में बड़ी संख्या में बिना मान्यता के कई स्कूलों का संचालन किया जा रहा है, जिस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.

गुरुवार को भी निरीक्षण के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी को थलीसैंण ब्लॉक में दो ऐसे स्कूल मिले, जिनके पास मान्यता संबंधी जरूरी दस्तावेज पूरे नहीं थी. ऐसे में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने इन दोनों स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी है कि तय समय के अंदर मान्यता संबंधी दस्तावेज पूरे कर कार्यालय में पेश हो. यदि ऐसा नहीं होता है तो विद्यालयों की मान्यता रद्द कर दी जाएगी.

पढ़ें- चारधाम यात्रा से पहले व्यवस्थाओं पर दिया जा रहा विशेष ध्यान, CS पहुंचे बदरीनाथ-केदारनाथ

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि थलीसैंण ब्लॉक में उर्मिला पब्लिक जूनियर हाईस्कूल कुंडिल और कलावती मैमोरियम मॉटेश्वरी जूनियर हाईस्कूल पैठाणी मानकों के विपरीत संचालित हो रहा था. साथ ही विद्यालयों में लेखा पंजिका का सही रखरखाव भी नहीं मिला है. शिक्षकों को वेतन भी मानकों के अनुसार नहीं दिया जाना सामने आया है.

इसके साथ ही इस तरह की शिकायतें भी मिली है कि कोरोना काल में स्कूल की फीस बढ़ाई गई है और अभिभावकों पर मनमर्जी से महंगी पुस्तकों की खरीद के लिए दबाव बनाया जा रहा है. दस्तावेजों की जांच के बाद मान्यता और आरटीई के मानकों के विरूद्ध कई कमियां पायी गई. इसीलिए दोनों ही विद्यालयों को नोटिस जारी किये गये हैं. यही नहीं दोनों विद्यालयों को मुख्यालय पहुंचकर स्पष्टीकरण देने के भी निर्देश जारी किये गये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.