ETV Bharat / state

टिहरी के नितिन गुसाईं कोस्ट गार्ड में बनेंगे असिस्टेंट कमांडेंट, देश भर में मिली छठवीं रैंक

author img

By

Published : Dec 15, 2022, 3:25 PM IST

टिहरी जिले के कंडीसौड़ गांव निवासी नितिन गुसाईं इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के लिए चयनित हुए हैं. उनकी इस उपलब्धि पर पूरे गांव में खुशी की लहर है. नितिन गुसाईं को देश भर में छठवीं रैंक मिली है.

Nitin Gusain
Nitin Gusain

टिहरी: कंडीसौड़ गांव के नितिन गुसाईं इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के लिए चयनित हुए हैं. नितिन गुसाईं ने इंडियन कोस्ट गार्ड की परीक्षा में देश भर में छठवीं रैंक हासिल की है और वह असिस्टेंट कमांडेंट के लिए चयनित हुए हैं. उनके पिता पुलम सिंह गुसाईं का पिछले साल देहांत हो गया था. नितिन ने अपने पिता का सपना पूरा किया है. उनकी इस कामयाबी से थौलधार ब्लॉक के लोगों ने खुशी जताई है.

नितिन गुसाई ने राजकीय इंटर कॉलेज छाम कंडीसौड़ से सातवीं की पढ़ाई करने के बाद वह आठवीं क्लास की पढ़ाई के लिए देहरादून आ गए थे. उन्होंने 12वीं डीएवी इंटर कॉलेज डिफेंस कॉलोनी देहरादून से किया. उसके बाद डीडी डिग्री कॉलेज से पीसीएम ग्रुप से बीएससी परीक्षा पास की. साथ-साथ सीडीएस और एसएसबी की तैयारी करते रहे थे.
पढ़ें- 'मेरी वजह से उत्तराखंड को जान रहे लोग' बयान पर यूट्यूबर सौरभ जोशी ने मांगी माफी, जानें क्या कहा

नितिन रोजाना 12 घंटे से अधिक पढ़ाई करते हैं. नितिन ने बताया कि उन्होंने हाईस्कूल से ही ठान लिया था कि उन्होंने सर्विस सिलेक्शन बोर्ड में सेलेक्ट होना है. इसी बेस की वह तैयारी करते रहे. इस साल फरवरी में उन्होंने आईसीजी का चंडीगढ़ में रिटर्न दिया था. फिर उनकी सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा उनका स्क्रीनिंग टेस्ट जुलाई में गोवा में हुआ. उनका अगस्त में नोएडा में इंटरव्यू हुआ. फिर मेडिकल दिल्ली बेस अस्पताल में हुआ.

चार स्टेप्स पार करने के बाद वह इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के लिए 14 दिसंबर को घोषित हुए परिणाम में चयनित हुए हैं. उनकी मेरिट में छठवी रैंकिंग है. वह 25 और 26 दिसंबर को इंडियन नेवल एकेडमी एझिमाला जिला कन्नूर केरल में ट्रेनिंग के लिये ज्वॉइन करेंगे. नितिन अपने भाई बहन के साथ सरस्वती विहार देहरादून में रहते हैं. जबकि उनकी मां कंडीसौड़ गांव में रहती हैं.
पढ़ें- देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत की स्मृति में बनेगा भव्य स्मारक, जगह चिन्हित करने के निर्देश

गौरतलब है कि पहले भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल रैंक के अधिकारी इंडियन कोस्ट गार्ड के महानिदेशक बनते थे, लेकिन कुछ समय से अब इंडियन कोस्ट गार्ड सर्विस से महानिदेशक बनने लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.