ETV Bharat / state

Pauri News: चौरास पेयजल योजना का काम शुरू, विधायक ने किया औचक निरीक्षण

author img

By

Published : Jan 21, 2023, 3:47 PM IST

Updated : Jan 21, 2023, 3:58 PM IST

Chauras Pumping yojna
चौरास पेयजल योजना का काम शुरू

मढ़ी चौरास पंम्पिंग योजना का कार्य शुरू हो गया है. देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने योजना के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को समय से काम पूरा करने के निर्देश दिये.

चौरास पेयजल योजना का काम शुरू

श्रीनगर: मढ़ी चौरास पंम्पिंग योजना का स्थानीय विधायक विनोद कंडारी ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होेनें अधिकारियों एवं निर्माणदायी संस्था को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. साथ ही अलकनंदा नदी के किनारे बन रहे इंटेक वेल के निर्माण में तेजी लाने के लिये भी उन्होंने निर्देशित किया. देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने चौरास क्षेत्र की जनता को शुद्व पेयजल उपलब्ध कराने के वायदे को फिर से दोहराया.

विधायक विनोद कंडारी आज निर्माणाधीन मढ़ी चौरास पंम्पिंग योजना के स्थलीय निरीक्षण के लिए पहुंचे. इस दौरान उनके साथ जल निगम के अधिकारी समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. सबसे पहले विधायक विनोद कंडारी ने नैथाना पुल के समीप अलकनंदा नदी के किनारे बन रहे इंटेक वेल का निरीक्षण कर तेजी से निर्माण कार्य करवाने के निर्देश दिये.

पढ़ें- Chinese Loan App: उत्तराखंड STF ने 300 करोड़ की ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का किया पर्दाफाश

विधायक विनोद कंडारी ने बताया देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में इससे पहले कांग्रेस कार्यकाल में लक्षमोली पंम्पिंग योजना का निर्माण किया गया था, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई. उन्होंने कहालक्ष्मोली-हडिमधार पंपिंग योजना के लिए दोबारा वित्तिय स्वीकृत भी मिल चुकी है. जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसका भी कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

पढ़ें- Delhi girl raped: लिव इन पार्टनर को शादी का झांसा देकर तीन बार किया गर्भवती, धर्म परिवर्तन का डाला दबाव

बता दें चौरास क्षेत्र में पिछले 5 दशकों से पानी की किल्लत रही है. यहां लोगों को दूर दराज से पानी लेकर अपने घरों में ले जाना पड़ता है. पानी की समस्या को लेकर स्थानीय लोग कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं. कांग्रेस शासनकाल में पूर्व पेयजल मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी के कार्यकाल में लोगों ने आंदोलन किया, लेकिन तब लोगों की मांग पूरी नहीं हो पाई.

पढ़ें- Cottage construction in Tehri: खांखर गांव में कॉटेज निर्माण का विरोध, ग्राम प्रधान ने रुकवाया काम

अब चौरास के लोगों के लिए पेयजल योजना बनने से लोगों की परेशानी दूर हो जाएगी. इस योजना को बनाने में 45 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जा रही है. पूर्व में ये योजना 54 एलपी की बनाई जा रही थी, लेकिन राज्य और केंद्र सरकार के संयुक्त रूप से हस्तक्षेप बाद पहली बार प्रदेश के किसी ग्रामीण क्षेत्र में 135 एलपी की योजना बनाई जा रही है.

Last Updated :Jan 21, 2023, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.