ETV Bharat / state

पौड़ी के दौरे पर मंत्री हरक सिंह, कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

author img

By

Published : May 1, 2021, 8:50 PM IST

Minister Harak Singh
Minister Harak Singh

पौड़ी जिले के प्रभारी मंत्री हरक सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना की ताजा स्थिति की जानकारी ली. साथ ही उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

पौड़ी: जिले का प्रभारी मंत्री हरक सिंह रावत शनिवार को पौड़ी के सर्किट हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने जिलाधिकारी पौड़ी, मुख्य चिकित्साधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी कई अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से जिले में कोरोना के ताजा हालात पर चर्चा की और कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बढ़ाने के भी निर्देश दिए.

पौड़ी के दौरे पर मंत्री हरक सिंह.

मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि पौड़ी जिले की सीमा अन्य राज्यों के साथ भी लगती है. पौड़ी जिला बहुत ही संवेदनशील है. कोटद्वार में भी नजीमाबाद समेत अन्य जगहों और श्रीनगर में भी रुद्रप्रयाग और टिहरी और चमोली से भी मरीज अपना उपचार करने पहुंच रहे हैं. ऐसे में यहां पर व्यवस्थाओं को बढ़ाना भी बहुत ही जरूरी है.

जिले में नहीं शुरू हुआ तीसरे चरण का वैक्सीनेशन
जिले में नहीं शुरू हुआ तीसरे चरण का वैक्सीनेशन

पढ़ें- 'संवेदनशील' सांसद ने देर रात सुनी पीड़ित की गुहार, अपने अंदाज से जीता दिल

पौड़ी पहुंचे प्रदेश के वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि पौड़ी जनपद में लगातार बाहरी लोगों का प्रवेश जारी है. वहीं स्वास्थ विभाग लगातार बाहर से आने वाले का सैंपल लिया जा रहा है. लेकिन जो लोग पौड़ी जिले में ग्रसित हो रहे हैं, उनकी सुविधाओं को देखते हुए अबतक के 400 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था है.

मंत्री रावत ने बताया कि जल्द ही श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में भी ऑक्सीजन प्लांट की चौथी यूनिट शुरू हो जाएगी. जिसके बाद श्रीनगर में ही 400 ऑक्सीजन बेड मरीजों को उपलब्ध हो पाएंगे. इसके बाद ऑक्सीजन को लेकर जनपद में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. वही जनपद के आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सकों को भी कोविड में हर सम्भव मदद करने को कहा गया है. वह अपने स्तर अधिक से अधिक सहयोग करें. उन्होंने जिले की जनता से अपील की है कि कोरोना को हराने के लिए कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करें. ताकि सब लोग एकजुट होकर इस संक्रमण को समाप्त कर सकें.

जिले में नहीं शुरू हुआ तीसरे चरण का वैक्सीनेशन

एक मई से प्रदेशभर में 18 से 45 साल की उम्र के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होना था. लेकिन पौड़ी जिले के लोग एक मई को मायूस हुए. बड़ी संख्या में 18 से 45 साल की उम्र के लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना का टीका लगाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन वहां दरवाजे पर लिखा हुआ था कि अग्रिम आदेशों तक टीकारण नहीं हो पायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.