श्रीनगर एनआईटी कैंटीन के खाने में निकला कचरा, छात्रों ने जमकर किया हंगामा

author img

By

Published : Sep 21, 2022, 12:06 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 12:16 PM IST

Garbage found in the food of Srinagar NIT canteen

श्रीनगर एनआईटी कैंटीन के खाने में कचरा निकला. जिसके बाद छात्रों ने जोरदार हंगामा किया. सभी छात्रों ने एक साथ खाने से इनकार कर दिया. मामले में मैस संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया है.

श्रीनगर: एनआईटी उतराखंड की कैंटीन (Srinagar NIT canteen) के खाने में कचरा (Garbage in Srinagar NIT canteen food) निकलने से छात्रों ने खाना खाने से इनकार कर दिया. छात्रों के मना करने के बाद एनआईटी प्रबंधन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में छात्रों को समझाने के लिए अधिकारी मौके पर पहुंचे. बहुत समझाने पर छात्र खाना खाने को तैयार हुए. मामले में मैस संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया है. साथ ही नोटिस भी जारी किया गया है.

सूत्रों के मुताबिक एनआईटी की मैस में खाना खाने पहुंचे एक छात्र के खाने में कचरा (Garbage in Srinagar NIT canteen food) निकला. जैसे ही ये बात दूसरे छात्रों को पता लगी तो सभी ने सामूहिक रूप से खाना छोड़ दिया. जिसके बाद छात्रों ने मामले में मैस संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. कार्रवाई न होने पर सभी छात्रों ने खाना ना खाने की चेतावनी एनआईटी प्रबंधन को दी.

श्रीनगर एनआईटी कैंटीन के खाने में निकला कचरा.
पढे़ं- भर्तियों में भ्रष्टाचार के मामले पर उत्तराखंड में ताली-थाली का 'शोर', CBI जांच की मांग पकड़ने लगी जोर

छात्रों की चेतावनी के बाद एनआईटी प्रबंधन के हाथ पांव फूल गये. आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद छात्रों को मनाने की कवायद तेज हुई. कई घंटों की मशक्कत के बाद छात्रों को मनाया गया.
पढे़ं- 22 साल में उत्तराखंड में हुए कई बड़े घोटाले, 'सफेदपोशों' के कॉलर से कानून के हाथ दूर!

पूरे मामले में एनआईटी निदेशक प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी (NIT Director Professor Lalit Kumar Awasthi) ने बताया उन्हें खाने में कचरे को लेकर कुछ शिकायत मिली थी. जिसके बाद उन्होंने छात्रों से बात की. साथ ही मामले में मैस संचालक पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया है. मैस संचालक को आगे से ऐसी लापरवाही न बरतने के निर्देश भी दिये गये हैं.

Last Updated :Sep 21, 2022, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.