ETV Bharat / state

तीरथ रावत ने की दिशा की समीक्षा बैठक, मेडिकल स्टाफ का अटैचमेंट रद्द करने के दिए निर्देश

author img

By

Published : Jan 14, 2023, 4:08 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

पूर्व सीएम और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने बीते दिनों पौड़ी में एक 6 साल की मासूम को पीपीपी मोड के जिला अस्पताल पौड़ी के डाक्टरों द्वारा पित्त की थैली के पथरी बताकर तत्काल ऑपरेशन कराने के मामले में सीएमओ को जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही जिले में मेडिकल स्टाफ के अटैचमेंट को तत्काल रद्द करने के निर्देश दिए हैं.

तीरथ रावत ने की दिशा की समीक्षा बैठक.

पौड़ी: विकास भवन सभागार में पूर्व सीएम और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक की. इस दौरान तीरथ ने पौड़ी मुख्यालय में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर चिंता जताई. उन्होंने कहा मुख्यालय के पीपीपी जिला अस्पताल में एक 6 साल की मासूम की पित्त की थैली में 9 एमएम की पथरी बताया जाना चिंताजनक है. जबकि दूसरे अस्पतालों में निरीक्षण के बाद ऐसा कुछ भी नहीं दिखाई दिया. इस मामले में गढ़वाल सांसद ने सीएमओ को जांच के आदेश दिए हैं.

तीरथ रावत ने कहा जिला मुख्यालय में इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस दौरान उन्होंने जिले में मेडिकल स्टाफ के अटैचमेंट को तत्काल प्रभाव से रद्द करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा मेडिकल बोर्ड बैठाकर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करना सुनिश्चित करें. जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर इलाज मिल सके. वहीं, बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सीएचसी में मेडिकल स्टाफ की कमी का मुद्दा उठाया.

जनप्रतिनिधियों ने सवाल उठाए की स्वास्थ्य विभाग में अचैटमेंट के चलते ब्लाकों में मेडिकल स्टाफ ही नहीं हैं. जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिस पर सांसद ने स्वास्थ्य विभाग को तत्काल प्रभाव से अटैचमेंट समाप्त करने के निर्देश दिए. सासंद ने मुख्य चिकित्साधिकारी को तत्काल संबंधित कार्मिक को उसके मूल तैनाती स्थल पर भेजने को कहा.
ये भी पढ़ें: Rajnath in Dehradun: रक्षा मंत्री ने किया शौर्य स्थल का लोकार्पण, बोले- वीरों के आगे झुकता है सिर

वहीं, दिशा की विभागवार समीक्षा करते हुए तीरथ सिंह रावत ने सभी निर्माण इकाईयों को सड़क निर्माण की गुणवत्ता बनाये रखने को कहा. साथ ही एकेश्वर ब्लाक के नौगांवखाल-चूनाखाल मोटर मार्ग की जद में आ रहे भवनों की क्षति का आकलन करने को कहा. जनासू मोटर मार्ग में रेलवे के कार्यों से गड्ढो की शिकायत पर सांसद ने रेलवे विभाग को तत्काल मार्ग सुधारीकरण करने के निर्देश दिए.

बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा पाइप लाइनों की गुणवत्ता, चिनवाड़ी-डांडा व भैरवगढ़ी पंपिंग योजना के पाइप लाइन जगह-जगह पर क्षतिग्रस्त होने, ज्वाल्पादेवी-नौगांवखाल पंपिंग योजना में टैंकों के निर्माण में अनियमितता की शिकायत उठाई गई. जिस पर सांसद ने अफसरों को जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए. बैठक से पहले सांसद ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए पहाड़ी उत्पादों का निरीक्षण भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.