आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में हुआ कैद, लोगों ने ली राहत की सांस

author img

By

Published : Jul 6, 2022, 8:56 AM IST

Updated : Jul 6, 2022, 9:19 AM IST

Srinagar leopard rescue
श्रीनगर में गुलदार ()

श्रीनगर गढ़वाल में वन विभाग की टीम ने अलकनंदा विहार में मकान की गैलरी में घुसे गुलदार को पकड़ लिया है, लेकिन अभी भी लोगों का डर कम नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि अभी भी 5 गुलदार सक्रिय हैं. जो आए दिन रिहायशी इलाकों में नजर आ रहे हैं.

श्रीनगरः पौड़ी के श्रीनगर में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन श्रीनगर के विभिन्न इलाकों में गुलदार नजर आ रहे हैं. बीती रोज भी एक गुलदार अलकनंदा विहार स्थित एक मकान के गैलरी में जा घुसा. जैसे ही लोगों ने गुलदार के गुर्राने की आवाज सुनीं तो उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी. वहीं, सूचना पर पहुंची टीम ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में कैद कर लिया.

वन विभाग के पिंजरे में कैद गुलदार की उम्र करीब डेढ़ साल के आसपास है, यह गुलदार नर है. इस गुलदार के पकड़े जाने के बाद भी लोगों में गुलदार का खौफ कम नहीं हुआ है. श्रीनगर में अब भी चार से पांच गुलदार विभिन्न इलाकों में सक्रिय हैं, जो आए दिन कमलेश्वर मोहल्ला, डांग, भक्तयाना, बजीरो के बाग की तरफ दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल, इन सभी गुलदारों को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरे लगाए हैं, लेकिन गुलदारों की मूवमेंट बदलने के कारण ये गुलदार पिंजरे में कैद नहीं हो पा रहे हैं.

गुलदार पिंजरे में कैद.

ये भी पढ़ेंः श्रीनगर में मकान की गैलरी में घुसा गुलदार, खौफजदा लोग

वहीं, वन विभाग के रेंजर अनिल भट्ट का कहना है कि वर्तमान समय में गुलदार पानी ओर भोजन की तलाश में रिहायशी इलाकों में आ रहे हैं. इस समय श्रीनगर में काफी संख्या में उन्हें गुलदारों के दिखाई देने की सूचना मिल रही है. जिसके लिए उन्होंने वन विभाग की टीमों को विभिन्न जगहों में सक्रिय किया है, लेकिन गुलदार अपनी मूवमेंट को बार-बार बदल रहे हैं. जिससे उन्हें पकड़ने में परेशानी हो रही है.

Last Updated :Jul 6, 2022, 9:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.