ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मिला पहला आई ट्यूमर पेशेंट, श्रीनगर संयुक्त अस्पताल में हुआ सफल ऑपरेशन

author img

By

Published : Jul 16, 2023, 9:10 PM IST

Updated : Jul 16, 2023, 9:33 PM IST

srinagar
उत्तराखंड में मिला पहला आई ट्यूमर पेशेंट

उत्तराखंड में नेत्र ट्यूमर का मामला सामने आया है. कहा जा रहा है कि ये उत्तराखंड में पहला मामला है. हालांकि, ये जरूर है कि इस तरह के मामले देशभर में बेहद ही कम सामने आते हैं.

श्रीनगर संयुक्त अस्पताल में आई ट्यूमर पेशेंट का सफल ऑपरेशन हुआ.

श्रीनगरः पौड़ी के उप जिला अस्पताल श्रीनगर में अनोखा मामला प्रकाश में आया है. यहां एक 40 साल के व्यक्ति की आंख में ट्यूमर डिटेक्ट हुआ है. डॉक्टरों ने मरीज का सफल ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद मरीज स्वस्थ है. शख्स पिछले लंबे समय से आंख में दर्द की परेशानी से जूझ रहा था. डॉक्टरों की माने तो मरीज की आंख में ट्यूमर यूवी किरणों (पराबैंगनी किरणों) के कारण हुआ. फिलहाल मरीज स्वस्थ है. मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

दरअसल, टिहरी के चौरास क्षेत्र निवासी गणेश पिछले 6 माह से आंख में दर्द की शिकायत से परेशान था. डॉक्टर के पास जाने पर नॉर्मल समस्या पर दवाई ले रहा था. लेकिन दर्द से छुटकारा नहीं मिल पा रहा था. इसके बाद गणेश श्रीनगर संयुक्त अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने गणेश की जांच की तो आंख में ट्यूमर होने की जानकारी मिली. इसके बाद डॉक्टरों ने तुरंत गणेश का ऑपरेशन किया.
ये भी पढ़ेंः World Brain Tumor Day 2023: जीवन शैली और ब्रेन ट्यूमर का गहरा संबंध, कैसे पहचानें और कैसे बचें

संयुक्त अस्पताल के आई सर्जन डॉक्टर मोहित ने बताया कि ये अलग मामला था. क्योंकि आंख में ट्यूमर नहीं होता है, लेकिन पहली बार उत्तराखंड में आंख में ट्यूमर का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि ये ट्यूमर सूर्य की पराबैंगनी किरणों के कारण मरीज को हुआ था. फिलहाल मरीज का ऑपरेशन कर दिया गया है. मरीज स्वास्थ्य है. उन्होंने कहा कि इस तरह का ऑपरेशन करना किसी चुनौती से कम नहीं था. संयुक्त अस्पताल के एमएस वरिष्ठ आई सर्जन डॉक्टर नीरज कुमार राय ने कहा कि आंख सेंसिटिव पार्ट है जिसमें ऑपरेशन करने में काफी ध्यान देना होता हैं. उन्होंने बताया कि निकाले गए ट्यूमर को जांच के लिए भेजा गया है.

Last Updated :Jul 16, 2023, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.