ETV Bharat / state

उत्तराखंड: कोटद्वार में डेल्टा वेरिएंट की दस्तक, प्रशासन के फूले हाथ-पांव

author img

By

Published : Aug 31, 2021, 9:16 AM IST

Updated : Aug 31, 2021, 11:10 AM IST

corona delta variant case
corona delta variant case

बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट ने दस्तक दी थी. दिल्ली में हुई जीनोम सिक्वेंसिंग के बाद जिले में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 3 नये मामले सामने आये थे.

कोटद्वार: देश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों में कड़े निर्देश दिये हैं. वहीं, तीसरी लहर की आशंका के बीच हेल्थ डिपार्टमेंट की ये लापरवाही उत्तराखंड पर भारी पड़ सकती है. बीते दिनों कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. वहीं, पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में कोरोना का डेल्टा वेरिएंट AY.12 का एक केस पाए जाने की पुष्टि हुई है. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कप मचा हुआ है.

बता दें कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट ने दस्तक दी थी. दिल्ली में हुई जीनोम सिक्वेंसिंग के बाद जिले में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 3 नये मामले सामने आये थे. वहीं, कोटद्वार क्षेत्र में भी कोरोना के डेल्टा वेरिएंट AY.12 का केस सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. पौड़ी गढ़वाल के सीएओ डॉ. मनोज शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.

वहीं, पौड़ी जिले में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का केस मिलने के बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये हैं. जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर पॉजिटिव मामलों के कांट्रेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के निर्देश दिये हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड में 7 सितंबर तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जानें कहां मिली छूट

बहरहाल, उत्तराखंड सरकार ने भी प्रतिदिन 40 हजार कोरोना टेस्ट का लक्ष्य रखा था. लेकिन प्रदेश में कोरोना के 76वें हफ्ते में कोरोना जांच में 62 प्रतिशत की कमी आई है. 76वें (22 से 28 अगस्त) हफ्ते में प्रदेश में कुल 1,06,756 सैंपल लिए गए हैं. इस हिसाब से देखा जाए तो प्रदेश में प्रतिदिन 15,250 ही टेस्ट किए जा रहे हैं. जो सरकार के तय लक्ष्य से काफी नीचे है. जो सही संकेत नहीं है.

Last Updated :Aug 31, 2021, 11:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.