ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बिजली महोत्सव की धूम, ऊर्जा सुरक्षा के बारे में किया गया जागरूक

author img

By

Published : Jul 26, 2022, 6:38 PM IST

Updated : Jul 26, 2022, 7:25 PM IST

Kotdwar bijli Mahotsav
उत्तराखंड में बिजली महोत्सव

उत्तराखंड में बिजली महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में डोईवाला और कोटद्वार में 'एक राष्ट्र-एक ग्रिड-एक फ्रीक्वेंसी' के तहत कार्यक्रम का आयोजित किया गया.

डोईवाला/कोटद्वारः आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य के तहत बिजली महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में डोईवाला और कोटद्वार में टीएचडीसी व ऊर्जा विभाग की ओर से 'एक राष्ट्र-एक ग्रिड-एक फ्रीक्वेंसी' के तहत कार्यक्रम का आयोजित किया गया. जिसमें लोगों को ऊर्जा सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया.

बता दें कि यह कार्यक्रम केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के सहयोग से पूरे प्रदेशभर में आयोजित किया जा रहा है. यह राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम है. जिसमें ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में आगामी योजनाओं को नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए आम जनता को बताया जा रहा है. डोईवाला में आयोजित कार्यक्रम में भी विधायक बृजभूषण गैरोला ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर अभी तक बिजली नहीं पहुंच पाई थी, वहां तक ऊर्जा विभाग ने बिजली पहुंचाने का काम किया है. ऊर्जा विभाग लगातार बिजली उत्पादन में अपनी भूमिका निभा रहा है.

वहीं, टीएचडीसी और उर्जा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में कोई भी गांव बिजली से वंचित नहीं है. पहाड़ के दूरस्थ गांव जहां पर अभी तक बिजली नहीं पहुंच पाई है, वहां वन विभाग की एनओसी नहीं मिल पाई है. उन जगहों पर भी वन विभाग की सहभागिता से बिजली पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः टिहरी डैम में देश की पहली टरबाइन रनर स्थापित, दुनिया का तीसरा देश बना भारत

कोटद्वार में बिजली महोत्सव की धूमः कोटद्वार नगर निगम के प्रेक्षागृह में बिजली महोत्सव मनाया गया. इस दौरान विद्युत विभाग के अधिशासी अधिकारी मोहित डबराल ने बताया कि विद्युत विभाग ऊर्जा के क्षेत्र में हर दिन उपभोक्ताओं के लिए नए आयाम लेकर आ रही है. कोटद्वार के हल्दूखाता क्षेत्र में 2.10 MVA का विद्युत वितरण स्टेशन का निर्माण किया गया

वहीं, लैंसडाउन विधायक दिलीप सिंह रावत ने बताया कि उनकी विधायनसभा में 5 साल पहले तक कई गांव विद्युतीकरण से वंचित थे, लेकिन अब शत प्रतिशत गांवों में विद्युतीकरण हो चुका है. कोटद्वार शहर क्षेत्र में विद्युत पोल व लाइनों को अपग्रेड कर दिया गया है. सतपुली क्षेत्र को जिले का विद्युत सब बनाया जा रहा है. सतपुली क्षेत्र में अक्षय ऊर्जा के तहत सैकड़ों सोलर प्लांट लगाए गए हैं. अन्य सोलर पावर प्लांट प्रगति में है.

Last Updated :Jul 26, 2022, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.