Scam Exposed through RTI: पौड़ी में जल जीवन मिशन में लाखों का घोटाला, ठेकेदार ने किया कनेक्शन में खेल

author img

By

Published : Jan 21, 2023, 6:49 AM IST

Pauri

पौड़ी में आरटीआई के तहत जल जीवन मिशन योजना में लाखों के घपले का खुलासा हुआ है. आरटीआई से जानकारी मिली है कि कल्जीखाल ब्लॉक के नलई गांव 140 कनेक्शन लगाए दिखाए दिए हैं. मगर जांच करने के बाद गांव में केवल 60 कनेक्शन पाए गए हैं. यह जानकारी सामने आने के बाद ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों ने संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है.

पौड़ी में जल जीवन मिशन के तहत बड़ा घोटाला.

पौड़ी: जनपद पौड़ी में लगातार जल जीवन मिशन के तहत घपले की बातें सामने आ रही हैं. आरटीआई के माध्यम से जानकारी मिली है कि जिला मुख्यालय पौड़ी से सटे कल्जीखाल ब्लॉक के नलई गांव 140 कनेक्शन लगाए दिखाए दिए हैं. जांच करने के बाद गांव में केवल 60 कनेक्शन पाए गए हैं. पिछले दिनों हमने दिखाया था कि जिला मुख्यालय पौड़ी से सटे कल्जीखाल ब्लॉक के नलई गांव के ग्रामीणों ने गांव में जल जीवन मिशन के तहत लाखों रुपए के घोटाले की बात कही थी.

ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग: आरटीआई से जानकारी सामने आने के बाद से गांव के लोग जल जीवन मिशन के तहत काम करने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. जानकारी मिली है कि विभाग ने अपने दो कर्मचारियों पर कार्रवाई की संस्तुति शासन को भेज दी है. मगर ग्रामीणों का कहना है इस पूरे मामले में ठेकेदार की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है, जिस पर जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ठेकेदार पर कार्रवाई से बच रहा जिला प्रशासन: आरटीआई लगाने वाले कोमल नेगी ने कहा कि जिस तरह से बिना जांच के ही ठेकेदार को पूरा भुगतान कर दिया. इसमें विभाग के कर्मचारी के साथ ही ठेकेदार की भी मिलीभगत है, जिसके ऊपर कार्रवाई करने से जिला प्रशासन बच रहा है. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं ठेकेदार को सफेद पोशों की शरण प्राप्त है, जिसके कारण जिला प्रशासन संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई करने से बच रहा है.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand Transfer: IAS, IPS और PCS अधिकारियों के तबादले, IPS निवेदिता कुकरेती को बनाया गया अपर सचिव गृह

इस पूरे मामले में राज्य ब्लॉक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा ने संबंधित ठेकेदार पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि संबंधित ठेकेदार वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य भी है, जो अपने रसूख का इस्तेमाल कर इस मामले से बचने का प्रयास कर रहा है. राणा ने कहा कि जिला प्रशासन को इस तरह के भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की आवश्यकता है, जिससे अन्य ठेकेदारों के लिए एक नजीर पेश की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.