ETV Bharat / state

सिस्टम के दावों की हकीकत, बुजुर्ग महिला को डंडी-कंडी के सहारे पहुंचाया हॉस्पिटल

author img

By

Published : Aug 19, 2023, 10:34 AM IST

Updated : Aug 19, 2023, 11:13 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

kotdwar Bhilangaon Road Problem थानखाल भलगांव सूराड़ी मोटर रोड का कार्य पूरा ना होने से लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ता है. स्थिति तब विकट हो जाती है, जब गांव में कोई बीमार हो जाता है. ग्रामीणों को मरीज को डंडी-कंडी के सहारे हॉस्पिटल पहुंचाना पड़ता है.

कोटद्वार: प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हाल किसी से छिपा नहीं है. अभी भी कई गांव सड़क सुविधा से महरूम हैं, जिस कारण लोगों को आए दिन मीलों का सफर तय करना पड़ रहा है. वहीं कुछ ऐसी ही स्थिति मानसून सीजन में प्रदेश के हर जिले में भी देखने को मिल रही है.

जनपद पौड़ी के सतपुली उप तहसील के अन्तर्गत द्वारीखाल ब्लॉक मुख्यालय से थानखाल भलगांव सूराड़ी मोटर मार्ग भूस्खलन से जगह-जगह बाधित हो गया है. मार्ग कई दिनों से बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं भिलणगांव में बीते दिन बुजुर्ग महिला की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद ग्रामीण ने कंडी डंडी के सहारे मीलों का सफर तय कर महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां महिला का उपचार चल रहा है.

Kotdwar
बुजुर्ग महिला को डंडी-कंडी के सहारे पहुंचाया हॉस्पिटल
पढ़ें-मरीज को डंडी-कंडी पर लाद 7 किमी पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल, देखिए पहाड़ में रहने का दर्द!

थानखाल भलगांव सूराड़ी मोटर रोड द्वारीखाल ब्लॉक मुख्यालय से जुड़ा हुआ है. पांच किलोमीटर मोटर मार्ग की स्वीकृति साल 2009 में मिली थी. जिसके बाद साल 2019 में प्रथम चरण का का कार्य पूर्ण किया गया. वहीं 10 -15 गांव के लोग पिछले कई वर्षों से द्वितीय चरण के कार्य कराने के लिए जनप्रतिनिधियों और विभाग के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के चक्कर काट चुके हैं. इसके बावजूद गांव संपर्क मार्ग से नहीं जुड़ पाया है. लोगों ने जिम्मेदारों से जल्द मार्ग निर्माण पूरा करने की मांग की है. लोगों को कहना है कि जहां सरकार लोगों को सड़क मार्ग से जोड़ने का दावा करती है, वहीं आज भी वह सड़क सुविधा से महरूम हैं.

Last Updated :Aug 19, 2023, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.