ETV Bharat / state

Cultural Program at Kanvashram: कण्वाश्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम, लोगों ने जमकर उठाया लुत्फ

author img

By

Published : Jan 27, 2023, 8:20 AM IST

Updated : Jan 27, 2023, 8:42 AM IST

kotdwar
कोटद्वार

कोटद्वार स्थित कण्वाश्रम में तीन दिवसीय बसंतोत्सव की धूम रही. बसंत पंचमी के दिन यहां मेला भी लगता है. इस मेले को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक पहुंचते हैं. मेले के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी.

कण्वाश्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

कोटद्वार: पौड़ी जनपद के कोटद्वार में भारत नामदेव चक्रवर्ती सम्राट राजा भरत की जन्म स्थली एवं महर्षि कण्व की तपोस्थली में तीन दिवसीय बसंतोत्सव की धूम रही. कण्वाश्रम में मालिनी नदी के तट पर हर साल बसंत पंचमी के दिन उत्सव मनाया जा जात है. शिक्षा विद्वान जगदीश प्रसाद कुकरेती बताते हैं कि गढ़वाल के प्रथम विधायक भक्त दर्शन बड़थ्वाल के समय से पंचमी के दिन मेला लगता आ रहा है. मेले के दूसरे दिन स्कूलों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

गढ़वाल के प्रसिद्ध बसंत पंचमी का मेले में दूसरे दिन हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का खूब मनमोहा. वहीं, आंशुकला समिति के कलाकारों ने भी गढ़वाली नृत्य गीतों ने श्रृताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. कण्वाश्रम मेले अब दूर दराज क्षेत्र से भी लोग कण्वाश्रम मेले में पहुंचे.

घरों में बनते हैं पकवान: बसंत पंचमी के दिन लोग घर की चौखट पर गोबर के साथ जौ की बाली से पूजा करते हैं. जिसके बाद रसोई में नए अनाज से पकवान बनाए जाते हैं. गढ़वाल क्षेत्र में यह प्रथा प्राचीन काल से ही चली आ रही है.
ये भी पढ़ें- Basant Panchami 2023: चालदा महासू देवता मंदिर में आस्था का सैलाब, ग्रामीणों ने भेंट किए दो मोर चिन्ह

भगवान इंद्र ने की थी तपस्या: ऋषि वशिष्ठ ने इस नगरी को अपनी तोपस्थली बनाया था. तपस्या को भंग करने के लिए स्वर्ग से आई मेनका नाम की अप्सरा ऋषि वशिष्ठ की तपस्या भंग करने में सफल हुई. जिसके बाद मेनका व ऋषि वशिष्ठ के मिलने से शकुन्तला नाम की कन्या की उत्पत्ति हुई. ऋषि वशिष्ठ ने अंतिम समय में शकुन्तला को ऋषि कण्व के आश्रम में सौंप दिया. मालिनी नदी के तट पर स्थित कण्वाश्रम का वर्णन भारत के प्राचीन ग्रंथों, पुराणों, महर्षि व्यास द्वारा रचित महाभारत तथा महान कवि कालिदास द्वारा अभिज्ञान शाकुन्तलम में व स्कन्द पुराण के केदारखंड के 57वें अध्याय में भी वर्णन इस प्रकार किया गया है.

Last Updated :Jan 27, 2023, 8:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.