ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि के कुलपति के खिलाफ ABVP का प्रदर्शन, नियुक्तियों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

author img

By

Published : Aug 10, 2023, 6:26 PM IST

Updated : Aug 10, 2023, 7:58 PM IST

ABVP demonstration at Garhwal University office
गढ़वाल विवि कार्यालय पर एबीवीपी का प्रदर्शन

श्रीनगर में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. एबीवीपी ने कुलपति पर नियुक्तियों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

गढ़वाल विवि के कुलपति के खिलाफ ABVP का प्रदर्शन.

श्रीनगरः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विवि की कुलपति को छात्रहितों का विरोधी बताते हुए गढ़वाल विवि में हुई नियुक्तियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. एबीवीपी ने कहा कि कोरोनाकाल समाप्त हो चुका है, लेकिन कुलपति भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए आज भी नियुक्तियों को लेकर ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जा रहा है. एबीवीपी ने कहा कि अगर केंद्र सरकार जल्द कुलपति को बर्खास्त नहीं करती है तो आंदोलन को बड़ा रूप दिया जाएगा.

गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप राणा और छात्रनेता अमन पंत के नेतृत्व में गढ़वाल विवि की कुलपति के कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कुलपति कार्यालय का मुख्य प्रवेश द्वार नहीं खोले जाने पर एबीवीपी कार्यकर्ता प्रवेश द्वार फांदकर कार्यालय परिसर पहुंचे. जहां उन्होंने कुलपति व विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया.

srinagar
छात्र प्रवेश द्वार फांदकर कुलपति कार्यालय परिसर तक पहुंचे.

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप राणा ने बताया कि पहाड़ की विषम परिस्थितियों और एनटीए की सीयूईटी प्रवेश परीक्षा में लापरवाही से छात्र गढ़वाल विवि में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं. संदीप ने मांग करते हुए कहा कि छात्रों को गढ़वाल विवि में प्रवेश में 50 फीसदी आरक्षण दिया जाना चाहिए. गढ़वाल विवि से यूजी उत्तीर्ण छात्रों को पीजी की कक्षाओं में प्रवेश में 5 प्रतिशत वेटेज फिर से लागू किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः गढ़वाल विवि में आज से प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 21 अगस्त से चलेंगी क्लासेस, कुलपति ने जारी किया एकेडमिक कैलेंडर

पूर्व अध्यक्ष राणा ने कहा कोरोनाकाल समाप्त हो चुका है, लेकिन कुलपति पिछले दरवाजे से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए आज भी ऑनलाइन साक्षात्कार ले रही हैं. उन्होंने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को शिकायती पत्र भेज गढ़वाल विवि की कुलपति को जल्द बर्खास्त किए जाने की मांग की गई है. उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय ने विवि प्रशासन पर एक नियुक्ति के मामले में अनियमितता को लेकर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है.

छात्र नेता अमन पंत ने कहा कि गढ़वाल विवि में शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति में बड़े स्तर पर घोटाले हो रहे हैं. विवि की कुलपति का पदभार संभालने के दौरान से ही एकमात्र लक्ष्य भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है. उन्हें पहाड़ के छात्रों से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि मांगों का समाधान जल्द नहीं होने पर यह प्रदर्शन बड़े आंदोलन का रूप ले लेगा.
ये भी पढ़ेंः BHU-JNU में PG के एडमिशन शुरू, HNB में चल रही UG की परिक्षाएं, छात्रों को कैसे मिलेगा प्रवेश?

Last Updated :Aug 10, 2023, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.