ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, ठेकेदार ने चुपचाप पोस्टमार्टम कराकर शव घर छोड़ा, परिजनों ने दिया धरना

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 9:54 PM IST

नैनीताल जिले के लालकुआं में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने युवक की मौत पर हंगामा किया. परिजनों ने रेलवे पर ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाया है.

Lalkuan
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

हल्द्वानी: लालकुआं में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक रेलवे में ठेकेदारी के अंतर्गत काम करता था. परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार की लापरवाही से युवक की मौत हुई है. परिजनों विभागीय कार्यालय के बाहर शव को रखकर धरना प्रदर्शन किया. वहीं, परिजनों के समर्थन में स्थानीय विधायक नवीन दुम्का और कई जनप्रतिनिधि भी पहुंच थे. पीड़िता परिजनों की मांग है कि उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए.

मामले बढ़ता देख रेलवे के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने भी मृतक के परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया है, लेकिन वे नहीं माने और अपनी मांगों पर अड़े रहे. जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 7 निवासी राजकुमार रेलवे में ठेकेदार के अंदर इलेक्ट्रिसिटी लाइन बिछाने का काम करा था, जिसकी शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम के बाद ठेकेदार शव को घर छोड़कर चले गया था.

पढ़ें- नवविवाहिता ने लगाई फांसी, एक साल पहले हुई थी शादी, कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

परिजनों का आरोप है कि राजकुमार की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी, लेकिन ठेकेदार ने परिवारवालों को इसकी कोई जानकारी नहीं दी, बल्कि गुपचुप तरीके से पोस्टमार्टम करा दिया और उन्हें बताया भी नहीं. इसीलिए उन्होंने विभागीय कार्यालय के बाहर शव को रखकर विरोध प्रदर्शन किया.

मामले की गंभीर को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल आ गया था. विधायक ने रेलवे डीआरएम से फोन पर बात कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है. पीड़ित परिवारों ने चेतावनी दी है कि जब तक उचित मुआवजा नहीं मिलता तब तक शव के साथ परिजन धरने पर बैठे रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.