ETV Bharat / state

हल्द्वानी में पानी के लिए 'हाहाकार', खाली बाल्टी, खाली बर्तनों के साथ महिलाओं ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Jun 19, 2023, 5:32 PM IST

Drinking water crisis in Uttarakhand
हल्द्वानी में पानी के लिए 'हाहाकार'

उत्तराखंड में गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल की समस्या शुरू होने लगी है. हल्द्वानी में पेयजल की परेशानी से जूझ रहे शहरवासियों ने आज खाली, डिब्बा बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने जल संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहा.

हल्द्वानी में पानी के लिए 'हाहाकार'

हल्द्वानी: गर्मी बढ़ने के साथ ही हल्द्वानी में पानी के लिए हाहाकार मचना शुरू हो गया है. हल्द्वानी के कई क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत होने लगी है. जिसके कारण लोगों को पानी के लिए जगह-जगह प्रदर्शन करना पड़ रहा है. आज हल्द्वानी शहर के इंदिरा नगर में महिलाओं ने खाली बाल्टी, डिब्बा लेकर जल संस्थान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा उनके क्षेत्र में पिछले कई महीनों से पानी की किल्लत बनी हुई है.

आलम यह है कि गर्मी में पिछले कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है. महिलाएं और बच्चे पीने के पानी के लिए दूर-दूर भटकने के लिए मजबूर हैं. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा इन सबके बीच जल संस्थान पानी देने के बजाय केवल बिल भेजने में व्यस्त है. शहर के इंदिरा नगर, राजपुरा, के अलावा वार्ड नंबर 14 सहित कई क्षेत्रों में पानी का संकट बना हुआ है. इंदिरा नगर की महिलाओं का कहना है कि पानी की समस्या को लेकर जल संस्थान के अधिकारियों को लगातार ज्ञापन दे रहे हैं, लेकिन जल संस्थान के अधिकारी पानी देने के बजाय केवल आश्वासन दे रहे हैं.

पढे़ं- 'वाटर टावर' के करीब रहकर भी प्यासा उत्तराखंड! देशभर में गहरा रहा पेयजल संकट

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से हालात इतने खराब हो चुके हैं कि उनके क्षेत्र में एक बूंद पानी भी नहीं आ रहा है. जल संस्थान कभी कभार पानी के टैंकर भिजवा रहा है, मगर ये नाकाफी है. लोगों ने खाली बाल्टी, डिब्बा लेकर सड़क पर प्रदर्शन करते हुए जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द से जल्द पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने कहा अगर जल्द पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो अधिकारियों के कार्यालय में ताला बंद कर घेराव किया जाएगा.

पढे़ं- उत्तराखंड में बढ़ती गर्मी के बीच सूखने लगे हलक! बढ़ा पेयजल संकट, बिजली कटौती ने भी बढ़ाई परेशानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.