ETV Bharat / state

भर्ती घोटाले पर यूकेडी ने मांगा सीएम और मंत्रियों का इस्तीफा, CBI जांच की मांग

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 12:53 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 1:07 PM IST

भर्ती घोटाले पर यूकेडी ने हमला बोला है. यूकेडी ने भर्ती घोटालों को लेकर मुख्यमंत्री और मंत्रियों का इस्तीफा मांगा है. साथ ही यूकेडी ने भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

UKD demands resignation of CM and ministers over recruitment scam
भर्ती घोटाले पर यूकेडी ने मांगा सीएम और मंत्रियों का इस्तीफा

हल्द्वानी: यूकेएसएससी और विधानसभा भर्ती सहित कई विभागों में भर्ती घोटाले सामने आने के बाद प्रदेश सरकार चौतरफा घिर गई है. भर्ती घोटाले के बाद से प्रदेश में युवा सड़कों पर हैं. घोटालों की सीबीआई जांच को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार दबाव बना रहा है. उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष भुवन जोशी ने भर्ती घोटाले (UKD attacks recruitment scam) पर प्रदेश सरकार के साथ-साथ पूर्व की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा है.

यूकेडी केंद्रीय उपाध्यक्ष भुवन जोशी ने कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड में भर्ती घोटाला सामने आया है, इससे उत्तराखंड की छवि पूरे देश में खराब हुई है. ऐसे में मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. यहां तक की भर्ती घोटाले में कई मंत्रियों के नाम भी सामने आए हैं. उन मंत्रियों को भी इस्तीफा देना चाहिए. जिससे कि निष्पक्ष तरीके से जांच हो सके.

भर्ती घोटाले पर यूकेडी ने मांगा सीएम और मंत्रियों का इस्तीफा

जोशी ने कहा कि जब से उत्तराखंड बना है, तब से दोनों पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस ने भर्ती घोटाले कर भाई भतीजा और अपने रिश्तेदारों को अलग विभागों में भर्ती कराया है. पूर्व की कांग्रेस सरकार में भी जमकर भर्ती घोटाला हुआ है. ऐसे में भर्ती घोटाले में जिन भी राजनेताओं के नाम सामने आ रहे हैं उनको जेल भेजने की जरूरत है.
पढे़ं- उत्तराखंड में भर्ती घोटाले का असर, कहीं 2024 के चुनावों पर न डाले इफेक्ट?

भुवन जोशी ने मांग की है कि विधानसभा भर्ती में हुए घोटाले में जिस तरह से पूर्व के विधानसभा अध्यक्षों के नाम आ रहे हैं, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा विधानसभा भर्ती घोटाले की जांच के लिए 3 सदस्यों की कमेटी गठित की गई है, लेकिन कमेटी में वही आईएएस अधिकारी हैं जो पूर्व के कांग्रेस सरकार में भर्ती घोटाले में लिप्त थे. उन्हीं को जांच देकर कहीं न कहीं भर्ती घोटाले में सरकार लीपापोती करना चाह रही है. ऐसे में केंद्र सरकार को चाहिए कि तुरंत इस भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच हो. जिससे भर्ती घोटाले में जो भी लोग दोषी हों उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो सके.

Last Updated : Sep 15, 2022, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.