ETV Bharat / state

रामनगर में दो युवकों ने लगाया मौत को गले, देहरादून में फरार इनामी गिरफ्तार

author img

By

Published : May 5, 2023, 6:49 PM IST

रामनगर में एक ही दिन दो युवकों ने मौत को गले लगा लिया. घटना अलग-अलग क्षेत्र की है. हालांकि, किस वजह से उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. उधर, देहरादून में एक फरार आरोपी गिरफ्तार हुआ है.

youths committed suicide in Ramnagar
रामनगर में सुसाइड

रामनगर/देहरादूनः रामनगर में अलग-अलग क्षेत्रों में दो युवकों ने सुसाइड कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, देहरादून में गैंगस्टर एक्ट में एक साल से फरार चल रहा 25 हजार का इनामी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. आरोपी पर जमीन धोखाधड़ी मामले में कई मुकदमे दर्ज हैं.

रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि ग्राम पूछडी निवासी करण सैनी पुत्र बाबू सिंह सैनी (उम्र 18 वर्ष) और ग्राम पार्वती कुंज फेस नंबर 2 तिरुमाला निवासी बहादुर सिंह पुत्र प्रताप सिंह (उम्र 35 वर्ष) ने अपने ही घर में सुसाइड कर लिया. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि किन कारणों ने युवकों ने मौत को गले लगाया. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है. वहीं, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

देहरादून में फरार आरोपी गिरफ्तारः देहरादून में गैंगस्टर एक्ट में एक साल से फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी वांछित आरोपी को थाना बसंत विहार पुलिस ने झाझरा स्थित किराए के मकान से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में जमीन धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं. गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की जांच थाना बसंत विहार की ओर से की जा रही थी.

आरोपी अतीक बीती 25 दिसंबर 2022 से फरार चल रहा था. जिस पर एसएसपी ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि वो झाझरा स्थित किराए के मकान में अपने दामाद इमरान के पास रह रहा है. जिस पर पुलिस ने दबिश देकर उसे दबोच लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.