ETV Bharat / state

रामनगर में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दुर्घटना में दो की मौत

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 6:40 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 6:54 PM IST

रामनगर में एनएच 309 पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने पर जुटी है.

Two person died in road accident at ramnagar
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर

रामनगर: नेशनल हाईवे 309 (National Highway 309) ढिकुली पर गुरुवार की देर रात बाइक सवार दो लोगों को अज्ञात वाहन से टक्कर मार दी. हादसे में दोनों व्यक्ति की दर्दनाक मौत (Two person died in road accident ) हो गई. वहीं, घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी (Ramnagar Kotwal Arun Kumar Saini) ने बताया कि काशीपुर निवासी शिवदयाल और टेड़ा रोड रामनगर निवासी जगदीश दोनों बाइक पर सवार होकर ढिकुली की ओर जा रहे थे. इसी बीच रिंगोडा के समीप उनकी बाइक एक अज्ञात वाहन से टकरा गई. जिसमें दोनों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

सड़क दुर्घटना में दो की मौत

ये भी पढ़ें: जसपुर कोतवाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला ने खाया जहर, सुसाइड नोट में मांगी माफी

मृतक के परिजन राजेश कुमार ने कहा कल रात 11 बजे दोनों रामनगर से ढिकुली की तरफ जा रहे थे. तभी ढिकुली से पहले आमडंडा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमे दोनों की मौत हो गई. परिजन ने कहा दोनों ढिकुली क्षेत्र में मजदूरी का कार्य करते थे.

Last Updated : Sep 30, 2022, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.