ETV Bharat / state

अब पहाड़ों की यात्रा होगी सुगम, रामनगर से शंकरपुर तक बनेगा टू लेन हाईवे

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 11, 2024, 9:02 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 10:23 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

कुमाऊं और गढ़वाल के लोगों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि रामनगर से शंकरपुर तक जल्द ही टू लेन हाईवे का निर्माण किया जाएगा. इस संबंध में 52 लाख रुपये का बजट भी मंजूर हो गया है..

अब पहाड़ों की यात्रा होगी सुगम

रामनगर: कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले मार्ग रामनगर से मरचूला शंकरपुर तक टू लेन हाईवे निर्माण की डीपीआर तैयार करने के लिए 52 लाख रुपये का बजट मंजूर हो गया है. जिससे विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क आने वाले पर्यटकों और रामनगर से कुमाऊं और गढ़वाल के विभिन्न क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों का सफर सुगम हो जाएगा. टेंडर का कार्य पूरा होने के बाद इसका स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा जाएगा.

भारी मात्रा में गुजरते हैं सैलानी: बता दें कि रामनगर से लेकर शंकरपुर तक कॉर्बेट पार्क का दुर्गापुरी पर्यटन जोन पड़ता है. जंगल सफारी के लिए पर्यटक इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं. इसके साथ ही इस क्षेत्र में कई रिसोर्ट्स भी स्थित हैं, जहां पर पर्यटकों के वाहनों की भी भारी मात्रा में आवाजाही रहती है.ऐसे में पर्यटन को सुगम बनाने के लिए इस हाईवे का चौड़ा होना बेहद जरूरी था.

ये भी पढ़ें: पिपलोगों गांव को 20 साल बाद मिलेगी सड़क, ग्रामीणों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को दिया धन्यवाद

कंपनी जल्द करेगी सर्वे: जानकारी देते हुए नेशनल हाईवे के जेई रविन्द्र जलाल ने बताया कि इस मार्ग को टू लेन करने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है. हाईवे को बनाने के लिए एनएच खंड को डीपीआर बनाने के लिए 52 लाख रुपये मिले हैं और डीपीआर टीसीएस कंपनी की ओर से तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा जल्द ही मार्ग का सर्वे किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: देवप्रयाग में सड़क के कुछ गड्ढे भर ठेकेदार ने बजट लगाया ठिकाने!, नैनीताल में 30 साल बाद पहुंची रोड

Last Updated :Jan 11, 2024, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.