ETV Bharat / state

नैनीताल में कचरे के ढेर में लगी भीषण आग से जली दो कार, जंगल तक पहुंची लपटें

author img

By

Published : Apr 1, 2022, 11:27 AM IST

Updated : Apr 1, 2022, 11:49 AM IST

नैनीताल अपर माल रोड क्षेत्र में कचरे के ढेर में लगी आग ने दो गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. जिस क्षेत्र में आग लगी वहां पर कचरे के ढेर में किसी शरारती तत्व द्वारा आग लगा दी गई. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आग पहले गाड़ियों तक पहुंची उसके बाद जंगल में फैल गई.

Nainital Upper Mall Road
नैनीताल में कचरे के ढेर में लगी भीषण आग.

नैनीताल: सरोवर नगरी के अपर माल रोड क्षेत्र में कचरे के ढेर में लगी आग ने दो गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे गाड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं. साथ ही आग पास के जंगल में भी फैल गई. जिससे रिहायशी क्षेत्र के लोगों को खतरा पैदा हो गया था. घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. जिसके बाद घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.

गौर हो कि आग इतनी विकराल थी कि जब तक टीम आग पर काबू पाती तब तक दो कारें पूरी तरह जल चुकी थी. मौके पर पहुंचे मल्लीताल कोतवाली के एसआई हरीश सिंह ने बताया कि जिस क्षेत्र में आग लगी वहां पर कचरे के ढेर में किसी शरारती तत्व द्वारा आग लगा दी गई. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आग पहले गाड़ियों तक पहुंची उसके बाद जंगल में फैल गई. मौके पर पहुंची दमकल, वन विभाग व पुलिस की टीम के द्वारा आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है.

नैनीताल में कचरे के ढेर में लगी भीषण आग से जली दो कार.

पढ़ें-नैनीताल की अपूर्वा ने एसएससीडब्ल्यू न्यायाधीश परीक्षा में पाया देश में सर्वोच्च स्थान

गनीमत रही कि समय रहते दमकल कर्मियों समेत वन विभाग द्वारा आग पर काबू पा लिया गया. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. क्योंकि जिस क्षेत्र में आग लगी वहां पर घनी आबादी क्षेत्र है. अगर आग विकराल रूप लेती तो आग पर नियंत्रण पाना वन विभाग समेत दमकल कर्मियों के लिए चुनौती बन सकता था.

Last Updated : Apr 1, 2022, 11:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.