आंधी तूफान से उत्तराखंड में तबाही, कालाढूंगी में पेड़ गिरने से एक की मौत, देहरादून-नैनीताल में सात घायल

author img

By

Published : May 17, 2022, 7:53 AM IST

Updated : May 17, 2022, 9:36 AM IST

Sarovar Nagari Nainital

उत्तराखंड में आंधी तूफान ने तबाही मचाई. पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. सात लोग घायल हो गए. नैनीताल जिले के कालाढूंगी में एक व्यक्ति पेड़ की चपेट में आने से जान गंवा बैठा. नैनीताल में देर रात तेज बारिश और आंधी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. कई विशालकाय पेड़ धराशायी हो गई. कई पेड़ विद्युत लाइनों पर गिरे जिसके बाद शहर की बिजली आपूर्ति ठप रही. तल्लीताल बोर्ड स्टैंड के पास एक विशालकाय पेड़ चलती कार के ऊपर जा गिरा जिसमें एक शख्स घायल हो गया. उधर देहरादून में ओल्ड मसूरी रोड पर पेड़ की चपेट में आकर छह लोग घायल हो गए.

नैनीताल/देहरादूनः सरोवर नगरी नैनीताल (Sarovar Nagari Nainital) में देर रात मौसम ने करवट बदली है. तेज हवाओं के साथ बारिश होने से पर्यटकों ने बारिश का लुत्फ उठाया तो स्थानीय लोग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. वहीं, तेज आंधी के चलते तल्लीताल बोर्ड स्टैंड (Tallital Board Stand) के पास एक विशालकाय पेड़ चलती कार के ऊपर (tree fell on top of moving car) जा गिरा, जिसमें कार चालक घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने कार चालक को कार से बाहर निकालकर बीडी पांडे अस्पताल भिजवाया, जहां चालक का उपचार किया जा रहा है.

शहर में आई अचानक आंधी से मल्लीताल क्षेत्र के मनकापुर, हाईकोर्ट क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर पेड़ गिरने की घटनाएं हुईं. हालांकि, गनीमत रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ. इसके अलावा जिले के कालाढूंगी, रामनगर सभी क्षेत्रों में तेज हवा और आंधी चलने से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. कई स्थानों पर विशाल पेड़ वाहनों पर गए जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना आ रही है.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ की चोटियों पर हुई बर्फबारी, बारिश-ठंड में भी यात्रियों का हौसला नहीं हुआ कम

नैनीताल में देर रात हुई बारिश और आंधी के बाद शहर की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही. कई बड़े पेड़ विद्युत लाइन पर जा गिरे जिससे लाइन टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई. ऊर्जा निगम के कर्मचारी देर रात से ही विद्युत आपूर्ति सुचारू करने का प्रयास करने में जुटे रहे.

काशीपुर-बाजपुर हाईवे बंद: काशीपुर-बाजपुर हाईवे बंद हो गया. आंधी तूफान से यहां भी कई पेड़ टूटकर हाईवे पर गिर गए. जोर की आंधी और तूफान के साथ बारिश बी हुई. काशीपुर-बाजपुर हाईवे के बीचों बीच बड़े पेड़ गिरने से मार्ग बंद है.

देहरादून में पांच लोग घायल: ओल्ड मसूरी रोड पर सोमवार देर शाम अंधड़ चलने से एक पेड़ गिर गया. पेड़ की चपेट में आकर छह लोग घायल हो गए. पेड़ को काटकर सभी लोगों का रेस्क्यू किया गया. तत्काल सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. इनमें से दो लोगों को गंभीर चोट लगी है.

मौसम हुआ सुहावनाः हल्द्वानी में बारिश और तूफान के बाद मौसम सुहावना हुआ. मौसम में बदलाव होने के बाद लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. बारिश के साथ साथ बिजली भी चमकी. वहीं स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने बारिश का जमकर लुत्फ उठाया है.

कालाढूंगी में कार चालक की मौतः देर रात नैनीताल जिले में आई भारी आंधी और बरसात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. जगह-जगह बिजली के पोल और पेड़ गिर गए हैं, जिसके चलते विद्युत आपूर्ति ठप है. वहीं, कालाढूंगी थाना क्षेत्र में कार पर पेड़ गिरने से कार चालक रवि कुमार की मौत हो गई. भारी मशक्कत के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने पेड़ को काट शव को कार से निकाला. इसके अलावा पेड़ गिरने से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.

Last Updated :May 17, 2022, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.