ETV Bharat / state

प्रशासन के खिलाफ मशाल जुलूस लेकर सड़कों पर उतरे व्यापारी, सरकार पर उत्पीड़न करने का लगाया आरोप

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 17, 2024, 8:23 PM IST

Traders protest in haldwani हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारी वर्ग लगातार सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में आज व्यापारियों ने मशाल जुलूस लेकर अपना विरोध-प्रदर्शन व्यक्त किया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

हल्द्वानी: जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे सड़क चौड़ीकरण को लेकर व्यापारियों ने अपना विरोध तेज कर दिया है. इसी क्रम में आज अतिक्रमण प्रभावित व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने मुख्य बाजार से नगर निगम तक मशाल जुलूस निकालकर जमकर नारेबाजी की और सड़क चौड़ीकरण के नाम पर प्रशासन द्वारा बेवजह व्यापारियों का उत्पीड़न कर दुकानें तोड़ने का आरोप लगाया.

बता दें कि आज मशाल जुलूस में कॉलेज के छात्र नेता भी नजर आए. वहीं महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जमकर सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. चौड़ीकरण में आ रहीं दुकानों और घरों को प्रशासन ने नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर खाली करने के निर्देश दिए हैं. जिससे दुकानों को नहीं तोड़े जाने की मांग को लेकर व्यापारी अलग-अलग तरीके से धरना प्रदर्शन कर अतिक्रमण के नाम पर उनको नहीं उजाड़ने की मांग कर रहे हैं.

व्यापारियों का कहना है कि अगर अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों की दुकान और घर तोड़ें गए, तो चक्का जाम और बाजार पूर्ण रूप से बंद करेंगे. जिसका जिम्मा पूरा शासन प्रशासन का होगा. उन्होंने कहा कि उनका विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी, ध्वस्त किये अवैध निर्माण, व्यवसायियों को दिया अल्टीमेटम

बता दें कि नैनीताल रोड का चौड़ीकरण होना है, जहां जिला प्रशासन ने करीब 70 दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किए हैं. जिला प्रशासन द्वारा चौड़ीकरण में आड़े आ रही सरकारी संपत्तियों को तोड़ दिया गया है. ऐसे में निजी संपत्तियों को 15 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किए गए हैं. जिसके बाद से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें: अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ काले झंडे लेकर सड़कों पर उतरे व्यापारी, दी ये चेतावनी

हल्द्वानी: जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे सड़क चौड़ीकरण को लेकर व्यापारियों ने अपना विरोध तेज कर दिया है. इसी क्रम में आज अतिक्रमण प्रभावित व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने मुख्य बाजार से नगर निगम तक मशाल जुलूस निकालकर जमकर नारेबाजी की और सड़क चौड़ीकरण के नाम पर प्रशासन द्वारा बेवजह व्यापारियों का उत्पीड़न कर दुकानें तोड़ने का आरोप लगाया.

बता दें कि आज मशाल जुलूस में कॉलेज के छात्र नेता भी नजर आए. वहीं महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जमकर सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. चौड़ीकरण में आ रहीं दुकानों और घरों को प्रशासन ने नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर खाली करने के निर्देश दिए हैं. जिससे दुकानों को नहीं तोड़े जाने की मांग को लेकर व्यापारी अलग-अलग तरीके से धरना प्रदर्शन कर अतिक्रमण के नाम पर उनको नहीं उजाड़ने की मांग कर रहे हैं.

व्यापारियों का कहना है कि अगर अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों की दुकान और घर तोड़ें गए, तो चक्का जाम और बाजार पूर्ण रूप से बंद करेंगे. जिसका जिम्मा पूरा शासन प्रशासन का होगा. उन्होंने कहा कि उनका विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी, ध्वस्त किये अवैध निर्माण, व्यवसायियों को दिया अल्टीमेटम

बता दें कि नैनीताल रोड का चौड़ीकरण होना है, जहां जिला प्रशासन ने करीब 70 दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किए हैं. जिला प्रशासन द्वारा चौड़ीकरण में आड़े आ रही सरकारी संपत्तियों को तोड़ दिया गया है. ऐसे में निजी संपत्तियों को 15 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किए गए हैं. जिसके बाद से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें: अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ काले झंडे लेकर सड़कों पर उतरे व्यापारी, दी ये चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.