ETV Bharat / state

रामनगरः पुलिस कस्टडी से भागा चोर 12 घंटे बाद पकड़ाया, SSP ने दिए जांच के आदेश

author img

By

Published : Aug 3, 2022, 3:21 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 4:06 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

रामनगर में पुलिस कस्टडी से भागा चोर 12 घंटे बाद पुलिस की गिरफ्त में आया. इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. दूसरी तरफ एसएसपी ने लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं.

रामनगरः नैनीताल के रामनगर कोतवाली के पास से मंगलवार देर शाम 5 बजे पुलिस कस्टडी से भागे चोर को पुलिस ने आज सुबह करीब 5 बजे रामनगर कोतवाली क्षेत्र से पकड़ लिया. दूसरी तरफ एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लापरवाही पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच का जिम्मा रामनगर सीओ बलजीत सिंह भाकुनी को सौंपी हैं.

ये है पूरा मामलाः मंगलवार की दोपहर रामनगर में अतिरिक्त भूमि संरक्षण विभाग वन परिसर से वन कर्मियों ने एक चोर को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा. इसके बाद वन विभाग ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में पुलिस ने वन विभाग के चौकीदार योगेंद्र रावत की तहरीर पर आरोपी मुन्ना उर्फ साहिब निवासी मोहल्ला खताडी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया.
ये भी पढ़ेंः कॉर्बेट में सावन हाथी ने मनाया अपना 5वां जन्मदिन! खुशी से झूम उठे गजराज

बताया जा रहा है कि देर शाम को पुलिस आरोपी मुन्ना का मेडिकल कराने रामनगर के सरकारी अस्पताल ले गई थी. वापसी में कोतवाली आने पर यह चोर पुलिस कस्टडी से भाग गया. इसके बाद कोतवाली पुलिस के हाथ पांव फूल गए और चारों तरफ चोर की तलाश शुरू कर दी. अगले दिन सुबह पुलिस ने चोर को कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया.

घटना के संबंध में सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि गिरफ्तार चोर के खिलाफ चोरी के अलावा पुलिस कस्टडी से भागने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में जांच के बाद रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी जाएगी. साथ ही जो भी पुलिसकर्मी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated :Aug 3, 2022, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.