ETV Bharat / state

रामनगर में अज्ञात कारणों से किशोर ने की आत्महत्या, परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

author img

By

Published : May 11, 2023, 11:15 AM IST

अज्ञात कारणों के चलते रामनगर निवासी एक किशोर ने आत्महत्या कर ली. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद साथ आए परिजनों ने सरकारी अस्पताल में हंगामा करने के साथ ही तोड़फोड़ की. अस्पताल में लगे सीसीटीवी में मारपीट की घटना कैद हो गई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

teenager suicide due to unknown reason
अज्ञात कारणों से किशोर ने की आत्महत्या

अज्ञात कारणों से किशोर ने की आत्महत्या

रामनगर: बुधवार की देर रात एक 15 वर्षीय किशोर ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली. रामनगर के कोसी बाईपास पुल के पास युवक को गंभीर अवस्था में पाया गया. जिसके बाद उसे हॉस्पिटल लेकर गये. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं अस्पताल में साथ आए लोगों ने भारी हंगामा खड़ा कर दिया. एंबुलेंस का शीशा तोड़ने के साथ ही उन्होंने हॉस्पिटल के कर्मचारियों के साथ अभद्रता की. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस में तहरीर दी.

यह है मामला: बताया जा रहा है कि मोहल्ला मोतीमहल निवासी कुंवर पाल के 15 वर्षीय पुत्र भानु कश्यप ने बुधवार की रात अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या की कोशिश की. जिसके बाद मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने गंभीर रूप से घायल भानु को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया. इसी बीच घायल किशोर के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, जिसके बाद इस किशोर की दर्दनाक मौत हो गई.

परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा: घटना के बाद मृतक किशोर के संग आए कुछ लोगों द्वारा सरकारी अस्पताल में जमकर हंगामा किया गया. इसके साथ ही वहां मौजूद अस्पताल कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की एवं मारपीट करते हुए गाली गलौज भी की गई. इतना ही नहीं इन लोगों ने इमरजेंसी के बाहर रखी टेबल को भी उल्टा करते हुए अस्पताल के बाहर खड़ी एंबुलेंस के शीशे तोड़ दिए. घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल में पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक यह लोग शव को लेकर जा चुके थे. घटना के दौरान अस्पताल में उपचार कराने आए कुछ मरीज भी अपनी जान बचाकर मौके से भागे.
यह भी पढ़ें: सावधान! तीसरी आंख देख रही है, देहरादून में CCTV ने पकड़ी 200 वाहन चालकों की चोरी, हुआ ई चालान

सीसीटीवी में कैद हुई घटना: घटना के संबंध में अस्पताल प्रबंधक डॉक्टर प्रतीक ने बताया अराजक तत्वों द्वारा अस्पताल के अंदर हंगामा और तोड़फोड़ की गई है. ये घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. उन्होंने इस संबंध में कोतवाली पुलिस को अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है. घटना के दौरान अस्पताल में मौजूद कुछ कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई. वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.